Ayurveda Diploma Course Age Relaxation: उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अब आयुर्वेद डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए युवाओं को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके लिए नई नियमावली बनाने की तैयारी चल रही है। यह छूट भारतीय चिकित्सा परिषद से मान्यता प्राप्त सरकारी और निजी आयुर्वेद कॉलेजों में मिलेगी। इससे अभ्यर्थियों को निजी क्षेत्रों में रोजगार हासिल करने में आसानी होगी।
आयुर्वेद डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए बनेगी नई नियमावली
आयुष सचिव डॉक्टर पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि आयुर्वेद डिप्लोमा कोर्स (Ayurveda Diploma Course) में एडमिशन के लिए नियमावली बनाने और अधिकतम आयु सीमा में छूट देने पर विचार किया जा रहा है। इससे युवाओं को फायदा होगा। वे कोर्स कर निजी क्षेत्र में सेवाएं दे सकेंगे।
बेटियों की शादी में सहयोग करेगी धामी सरकार, जल्द शुरू होगी ये योजना…
अभी 17 से 25 वर्ष है आयु सीमा
बता दें कि भारतीय चिकित्सा परिषद (Indian Medical Council) फॉर्मेसी, योग, नर्सिंग, पंचकर्म और प्राकृतिक चिकित्सा समेत कई कोर्स आयुर्वेद कॉलेजों में संचालित करता है। इस समय कोर्स के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष, जबकि अधिकतम आयु 25 वर्ष है। गौर करने वाली बात यह है कि दूसरे राज्यों में अधिकतम आयु सीमा का कोई प्रावधान नहीं है।
RTI के तहत एक दिन लेट सूचना दी तो EO पर लगा 25000 रुपये का जुर्माना
दूसरे राज्यों में अधिकतम आयु सीमा का नहीं है कोई प्रावधान
बता दें कि अगर कोई युवा 30 साल की उम्र में आयुर्वेद कोर्स करना चाहता है तो उसे कॉलेज में एडमिशन नहीं मिलेगा, जबकि दूसरे राज्यों में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। यहां 17 साल से अधिक उम्र का कोई भी अभ्यर्थी कोर्स कर सकता है। इसे देखते हुए ही भारतीय चिकित्सा परिषद ने सरकार को प्रस्ताव भेजा है।
केदारनाथ धाम में लाखों के आईफोन चोरी, सोना-चांदी और नगदी भी गायब