Eye Hospital Demolished in Mussoorie: मसूरी नगर पालिका परिषद के क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 19 गिरासू भवनों को राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के निर्देशों के बाद नगर पालिका प्रशासन ध्वस्तीकरण की कार्यवाही कर रहा है। गुरुवार को अंग्रेजों के समय का बना आई अस्पताल जो वर्तमान में जीर्ण-शीर्ण अवस्था में था को गिरासू घोषित कर दिया गया। इसके बाद आई अस्पताल को ध्वस्त कर दिया गया। इससे पूर्व पालिका प्रशासन ने 10 गिरासू भवनों को ध्वस्त कर दिया था। तीन में कोर्ट से स्टे आ गया है।
मसूरी नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी ने बताया कि नगर पालिका प्रशासन ने पूर्व में 19 गिरासू भवनों के स्वामियों को सात दिन का नोटिस देकर भवन को ध्वस्त करने के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद पांच भवन स्वामियों द्वारा अपने गिरासू भवनों को स्वयं ही ध्वस्त कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि पूर्व में पालिका प्रषासन द्वारा मसूरी के बाटाघाट पर पालिका के स्वामित्य में आने वाले गिरासू भवन हो ध्वस्त किया गया। मोती लाल नेहरू मार्ग और राधाभवन स्टेट में एक-एक भवन को ध्वस्त कर दिय गया है। कहा कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने मसूरी क्षेत्र के 19 हिस्सों में भूधंसाव की रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए मसूरी में गिरासू भवनों की सीआरआई रुड़की (सेंटर बिल्डिंग रिर्स्च इंस्टीटयूट) द्वारा तकनीकी जांच के निर्देश दिए थे।
मसूरी नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी ने बताया कि साल 2022 में 19 गिरासू भवनों को चिह्नित कर ध्वस्त करने के लिए कहा गया था। क्योंकि, गिरासू भवन से कभी भी बडी जनहानि हो सकती है। इसके बाद मसूरी में पालिका ने गिरासू भवन स्वामियों को नोटिस देकर जर्जर भवनों को ध्वस्त करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने बताया कि 19 गिरासू भवनों से 2 भवनों को पूर्व में ध्वस्त कर नया निर्माण कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में इस बार नहीं होगा छात्रसंघ चुनाव, कोर्ट ने निस्तारित की याचिका
सूरी नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी ने कहा कि 5 गिरासू भवनों को ध्वस्त करने का कार्य भवन स्वामी द्वारा शुरू कर दिया गया है। अन्य को पालिका प्रशासन द्वारा ध्वस्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 19 गिरासू भवनों पर कार्यवाही करने पर अन्य गिरासू भवनों की सूची तैयार कर दी गई है, जिस पर भी जल्द कार्यवाही शुरू की जाएगी।
यह भी पढ़ें : सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किनसूर बागी पहुंचकर नयार उत्सव-2024 का किया शुभारंभ