Uttarakhand Old Pension Demand: पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को लेकर राज्य कर्मचारी सड़क से लेकर अब राजा जनक तक पहुंच चुके हैं। प्रदेश के कर्मचारी पुरानी पेंशन मुद्दे को लेकर अब अपनी बात पौड़ी में चल रही रामलीला में जनक के दरबार मे पहुंचे।
सयुंक्त मोर्चा के प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को पौड़ी में चल रही रामलीला में राजा जनक के दरबार में रखी। सीताराम पोखरियाल ने राजा जनक से प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की। प्रदेश महासचिव सीताराम का कहना है कि प्रदेश के कर्मचारी लगातार सड़कों पर उतरकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : 5 युवाओं का बड़ा कारनामा, 78 KM पैदल ट्रैक की खोजकर चोपता से पहुंचे मदमहेश्वर
उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से उनकी इस मांग पर अभी तक कोई भी सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई है। इसके चलते उन्होंने पौड़ी में चल रही रामलीला में राजा जनक के दरबार में पुरानी पेंशन बहाली की गुहार लगाई। रामलीला मंचन से मोर्चे के महासचिव सीताराम पोखरियाल ने सभी कर्मचारियों को 4 नवंबर को देहरादून सचिवालय घेराव में पहुंचने की अपील की।
यह भी पढ़ें : शहीदों के परिजनों को मिलेगी खास सुविधा, उत्तराखंड रोजवेज में फ्री में करेंगे सफर