Dehradun Encroachment News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पिछले कुछ दिनों से अतिक्रमण के खिलाफ लगातार चल रहे नगर निगम की कार्रवाई को लेकर भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई उन लोगों की जिंदगी को बचाने के लिए की जा रही है, जो नदी में आकर बस गए हैं। उन्हें कुछ लोगों ने बरगलाकर नदी में बसा दिया है।
बीजेपी ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई पर दी सफाई
सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कि देहरादून अतिवृष्टि वाला क्षेत्र है और मॉनसून भी आने वाला है। ऐसे में आगे कोई अप्रिय घटना ना हो, इसी को लेकर यह अतिक्रमण की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि 524 जगह को चिन्हित किया गया है, जिन पर अतिक्रमण की कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई आने वाले समय में जो लोग वहां रह रहे हैं, उनके जान-माल का नुकसान ना हो, उसको देखते हुए यह की जा रही है।
Dehradun Nagar Nigam : सफाई के नाम पर भ्रष्टाचार की गंदगी का पर्दाफाश
अफवाह फैला रही है कांग्रेस
भाजपा महानगर अध्यक्ष ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अफवाह फैला रही कि सभी बस्तियों पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मामले में अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकना बंद करें और अपना राजनीतिक फायदा न ढूंढ़े।
Chardham Yatra 2024: 10 जून तक नहीं होंगे VIP दर्शन, मुख्य सचिव ने दी जानकारी