Dead Body Found In Pond: रुड़की के माधोपुर गांव में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। गांव के तालाब में युवक का शव पड़ा मिलने से सनसनी मच गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा तालाब से शव को बाहर निकाला गया।
परिजनों ने रोते-बिलखते हुए बताया कि युवक वसीम निवासी सोहलपुर कल अपनी बहन के घर पर आया था। उन्होंने पुलिस पर पुरानी रंजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस के प्रति लोगों में आक्रोश दिखाई दिया।
ग्रामीणों ने आरोपी पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। गांव से सैकड़ों लोग तालाब पर पहुंचे। गुस्साए परिजनों और सैकड़ों ग्रामीणों ने गांव से आने-जाने वाले रास्ते पर जाम लगा दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मृतक के शव को उठाने नहीं दिया।
हंगामा बढ़ता देख जिले के कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां भीड़ के साथ उनकी जमकर नोकझोंक हुई।
देर रात गोसंरक्षण की टीम को माधोपुर गांव में गोतस्करी की सूचना मिली थी, जिसके बाद गोसंरक्षण की टीम मौके पर पहुंची। जहां स्कूटी पर सवार एक युवक आता दिखाई दिया, जिसे उन्होंने रोकने की कोशिश की और उससे पूछताछ करने प्रयास किया। वहीं मृतक के परिजनों ने गोसंरक्षण टीम पर युवक की हत्या का आरोप लगाया है।
इस मामले में सीओ रुड़की नरेंद्र पंत ने बताया कि रात्रि के समय गोवंश की सूचना पर गोसंरक्षण स्क्वायड टीम गांव में पहुंची थी। जहां पर पुलिस ने गोवंश व एक स्कूटी बरामद की है। पुलिस से बचने के प्रयास में युवक तालाब में कूद गया जहां पर उसकी मौत हो गई।
ग्रामीणों के आरोपों पर उन्होंने कहा कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीण मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए उठाने नहीं दे रहे थे। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भिजवाया। सरकारी अस्पताल में कांग्रेस विधायक सहित भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारी भी पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे, जहां पर वह दरी बिछाकर धरने पर बैठ गए। वे गोसंरक्षण टीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे।
पोस्टमार्टम पैनल और वीडियोग्राफी की निगरानी में कराया गया। वहीं इस पूरे प्रकरण में गंगनहर पुलिस ने गोसंरक्षण टीम की तहरीर पर सात नामजद सहित तकरीबन 150 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों द्वारा मृतक के शव को सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
पुलिस द्वारा सोशल मीडिया की निगरानी के दौरान पता चला कि कुछ लोगों द्वारा फेसबुक एवं X पर भ्रामक झूठी सूचनाएं पोस्ट की जा रही हैं। सूचनाओं के आधार पर कोतवाली गंगनहर में गोवंश संरक्षण टीम की तहरीर पर गोवंश संरक्षण अधिनियम बनाम अलाउद्दीन एवं करीब 100 – 150 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
दिल्ली में अब नहीं बनेगा केदारनाथ धाम मंदिर, ट्रस्ट के अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा