Mussoorie Cosco Cricket Tournament: मसूरी में कोल्टी क्रिकेट क्लब की ओर से 5 दिवसीय कॉस्को क्रिकेट प्रतियोगिता का उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला ने शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने आयोजक मंडल द्वारा कराए जा रही प्रतियोगिता की सराहना की।
जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से मसूरी और आस-पास के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई द्वारा भी उत्तराखंड में क्रिकेट के खेल को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रयास किया जा रहा है। कास्को क्रिकेट को भी राष्ट्रीय स्तर पर शामिल करने का प्रयत्न किया जा रहा है।
पूर्व पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने कहा कि मसूरी में खेल मैदान के अभाव से मसूरी और आस-पास के खिलाड़ियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की अनदेखी के कारण भिलाड़ू स्टेडियम का निर्माण नहीं हो पा रहा है, जबकि उनके कार्यकाल में उत्तराखंड खेल विभाग को निशुल्क में भिलाड़ू क्षेत्र में कई एकड़ भूमि खेल मैदान के लिए दी गई थी, लेकिन 9 साल के बाद भी खेल विभाग भिलाडू स्टेडियम का निर्माण नहीं करा पाया है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि उनके द्वारा वन मंत्री और वन विभाग के अधिकारियों से मसूरी के भिलाड़ू मैदान के जल्द निर्माण की मांग की गई। कहा कि अगर वह नहीं बना पा रहे हैं तो वह इस भूमि को बीसीसीआई को स्थानांतरित कर दें, ताकि बीसीसी आई अपने स्तर पर हाई एलटीट्यूड भिलाडू खेल स्टेडियम का निर्माण कर सके, जिसका लाभ खिलाड़ियों के साथ क्षेत्र की जनता को मिल सके।
ग्राम प्रधान कोल्टी मवाना सबल सिंह पवार व पूर्व जिला पंचायत सदस्य जयपाल सिंह कैरवाण ने कहा कि उनके द्वारा दूसरी बार किक्रेट प्रतियोगिता का आयोजन मसूरी में कराया जा रहा है, जिससे मसूरी और आस-पास के खिलाड़ियों को एक बेहतर प्लेटफॉर्म दिया जा सके।
यह भी पढ़ें : सीएम धामी ने पुलिसकर्मियों को दी बड़ी सौगात, पुलिस स्मृति दिवस पर दी श्रद्धांजलि
उन्होंने कहा कि कोल्टी मवाना में खेल मैदान न होने के कारण वह विभिन्न प्रतियोगिता को मसूरी में कराते हैं। मसूरी में एक मात्र सर्वे मैदान है, जहां बड़े स्तर के खेलों का आयोजन नहीं हो पाता है। उन्होंने मसूरी के भिलाडू स्टेडियम के निर्माण की मांग की है। इसका लाभ खेलप्रेमियों, मसूरी और आसपस के खिलाड़ियों को मिल पाएगा।
यह भी पढ़ें : लालकुआं से बांद्रा के लिए सुपरफास्ट ट्रेन शुरू, सीएम धामी ने वर्चुअली दिखाई हरी झंडी