लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। पार्टी के बड़े नेताओं का पार्टी छोड़ने का क्रम जारी है। इस बार छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। राधिका खेड़ा ने कहा कि आज अत्यंत पीड़ा के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता त्याग रही हूं और अपने पद से इस्तीफा भी दे रही हूं। उन्होंने कहा कि हां मैं लड़की हूं और लड़ सकती हूं और मैं अब वही कर रही हूं। राधिका ने कहा कि मेरे अयोध्या जाने का लगातार विरोध हो रहा था।
उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा कि धर्म का साथ देने वालों का विरोध होता रहा है। हिरण्याकश्यप से लेकर रावण और कंस तक इसका उदाहरण हैं। वर्तमान में प्रभु श्री राम का नाम लेने वालों का कुछ लोग इसी तरह विरोध कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हर हिंदू के लिए प्रभु श्री राम की जन्मस्थली पवित्रता के साथ बहुत मायने रखती है और राम लला के दर्शन मात्र से ही हर हिंदू अपना जीवन सफल मानता है, वहीं कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं। उन्होंने अपने इस्तीफे में और भी बातें लिखी।