Composite Gas Cylinder : इंडेन ने कंपोजिट घरेलू गैस सिलेंडर लांच किया है। कंपोजिट सिलेंडर पूरी तरह से ब्लास्ट प्रूफ है। यही नहीं, इसको कहीं भी लाने और ले जाने में आसानी होगी। कंपोजिट सिलेंडर खासकर पर्वतीय क्षेत्र के लिए बेहतर साबित हो रहा है, जहां लोगों को गैस सिलेंडर को दूर-दूर तक लाना और ले जाना पड़ता है।
Composite Gas Cylinder की हैं खूबियां
इंडेन के कंपोजिट गैस सिलेंडर का आकार छोटा होने के साथ ही इसकी कई खूबियां हैं। सुरक्षा की दृष्टि से बनाया गया फाइबर परत का यह सिलेंडर आग लगने से ब्लास्ट नहीं, बल्कि सिकुड़ कर सिमट जाएगा। 15 किलो वजन का यह कंपोजिट सिलेंडर पर्वतीय क्षेत्रों के लोगों के लिए सुविधाजनक है। साथ ही इसे महिलाएं व बुजुर्ग भी आसानी से उठा सकते हैं।
इंडियन ऑयल ने लॉन्च किया Composite Gas Cylinder
इंडियन ऑयल ने उत्तराखंड में पायलट प्रोजेक्ट के तहत इंडेन गैस का कंपोजिट सिलेंडर लॉन्च किया है। गैस एजेंसी अब लोगों को कंपोजिट सिलेंडर उपलब्ध कराने की प्राथमिकता दे रहे हैं। यही नहीं, नए कनेक्शन लेने वालों को भी अब कंपोजिट सिलेंडर की प्राथमिकता दी जा रही है। थ्री लेयर फाइबर मटेरियल (ब्लो-मोल्डेड हाई डेंसिटी पॉलीएथिलीन) से बना यह सिलेंडर पारदर्शी भी है, जिसमें उपभोक्ताओं को आसानी से गैस का लेवल दिख सकेगा। इसमें एलपीजी की घटतौली भी नहीं हो सकेगी।
चमोली में लैंटाना की लकड़ियों से बना सामान बेचकर महिलाएं बन रहीं लखपति
589 रुपये में मिलेगा कंपोजिट गैस सिलेंडर
पांच किलोग्राम खाली सिलेंडर में 10 किलो एलपीजी गैस भरी रहेगी। इसका कनेक्शन लेने के लिए उपभोक्ताओं को तीन हजार रुपये सिक्योरिटी मनी देनी पड़ेगी, जिसके बाद 10 किलो एलपीजी वाला यह सिलेंडर 589 रुपये का मिलेगा। कंपनी का दावा है कि सामान्य सिलेंडर के विस्फोट होने पर कई बार बड़े हादसे हो जाते हैं, लेकिन इसमें विस्फोट नहीं होगा।
ग्राहकों को उपलब्ध कराया जा रहा Composite Gas Cylinder
हल्द्वानी के आशीर्वाद गैस एजेंसी के संचालक दिनेश भंडारी ने बताया कि आमतौर पर घरेलू गैस का सिलेंडर लोहे का होता है। इसका वजन भी करीब 30 किलो के आसपास होता है। ऐसे में लोगों को सबसे अधिक लाने और ले जाने में परेशानी होती है। इसके अलावा, कई बार आग लगने पर सिलेंडर में ब्लास्ट का भी खतरा पैदा रहता है। अब एजेंसी में ग्राहक भी कंपोजिट गैस सिलेंडर मांग रहे हैं। इस पर प्राथमिकता के आधार पर ग्राहकों को कंपोजिट सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है।
उत्तराखंड में हेली कंपनियों और होटल व्यवसायियों पर हजारों का चालान