Swachhta Apnao Bimari Bhagao Campaign: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में विशेष स्वच्छता अभियान के तहत ‘स्वच्छता अपनाओ, बीमारी भगाओ’ अभियान में हिस्सा लिया। उन्होंने देहरादून के गांधी पार्क में बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सहित कई विधायक और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। साथ ही गांधी पार्क में झाड़ू लगाकर पूरे प्रदेश में स्वच्छता का संदेश दिया। इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि 12 अगस्त से विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सार्वजनिक जगहों पर साफ सफाई की जा रही है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में हमारी सरकार स्वच्छ भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रही है। सीएम धामी ने कहा कि समस्त प्रदेशवासियों से मैं अपील करता हूं कि कूड़े को एक नियत स्थान पर ही एकत्रित करें और अपने गांव-शहर को स्वच्छ बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
उत्तराखंड में दंगाइयों को दंगा करना पड़ेगा भारी, धामी सरकार ला रही कानून