Reasi Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में 9 जून को हुए आतंकी हमले में 9 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। सभी यात्री बस में सवार थे। इस हमले में दो आतंकियों के शामिल होने की बात सामने आई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।
‘मानवता के ये दुश्मन बख्शे नहीं जाएंगे’
पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर किए गए एक पोस्ट में कहा कि जम्मू-कश्मीर के रियासी में श्रद्धालुओं पर हुए आतंकवादी हमले में कई लोगों के हताहत होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। इस कायरतापूर्ण हमले की निंदा करता हूं और पूर्ण विश्वास के साथ कह सकता हूं कि मानवता के ये दुश्मन बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा को शांति व शोकाकुल परिजनों को यह असीम कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करने व घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
9 जून को 6 बजकर 10 मिनट पर हुआ हमला
रियासी की एसएसपी मोहिता शर्मा ने बताया कि रविवार शाम करीब 6 बजकर 10 मिनट पर एक बस पर आतंकियों ने गोलीबारी की, जिसमें 9 लोगों के मारे जाने की आशंका है, जबकि 33 लोग घायल हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। एसएसपी ने कहा कि घटनास्थल पर दो आतंकी मौजूद हैं। इलाके में सर्च अभियान जारी है। पांच टीमें लगी हुई हैं।
शिव खोरी मंदिर से कटरा जा रही थी बस
अधिकारियों ने बताया कि बस शिव खोरी मंदिर से कटरा जा रही थी। जब बस राजौरी जिले की सीमा से लगे रियासी जिले के पौन इलाके में पहुंची, तभी आतंकियों ने बस पर अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी। इससे ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और बस खाई में गिर गई।
केरल में ‘कमल’ खिलाने वाले सुरेश गोपी बने मंत्री, ऐसा रहा अबतक का सफर
Reasi Attack पर उपराज्यपाल ने क्या कहा?
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हमले की निंदा करते हुए आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि हमारे सुरक्षा बलों को जेकेपी ने आतंकियों की तलाश के लिए एक संयुक्त अभियान शुरू किया है। पीएम मोदी ने स्थिति का जायजा लिया है। इस जघन्य कृत्य के पीछे जो भी लोग हैं, उन्हें जल्द ही सजा दी जाएगी। प्रधानमंत्री ने घायलों का समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं।
7 राज्यों की 13 सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का एलान, इस दिन डाले जाएंगे वोट