Heavy Rain Alert in Uttarakhand : मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश को लेकर जारी अलर्ट को देखते हुए प्रशासन ने केदारनाथ धाम आ रहे श्रद्धालुओं से विशेष सतर्कता बरतने को कहा है। साथ ही अत्यधिक बारिश में यात्रा न करने की अपील की है। उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला ने केदारनाथ धाम के दर्शनों को पहुंच रहे तीर्थ यात्रियों से स्थानीय प्रशासन से मौसम की जानकारी लेने के बाद ही यात्रा शुरू करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि श्रावण मास में हो रही अत्यधिक बारिश के कारण जगह-जगह यात्रा मार्गों में पत्थर गिर रहे हैं, जिससे सुरक्षा की दृष्टि से यात्रा करना उचित नहीं है।
यह भी पढ़ें : Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, इन तीन जिलों में स्कूलों की छुट्टी
केदारनाथ पैदल मार्ग पर पत्थर गिरने की संभावना (Kedarnath dham yatra)
उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि केदारनाथ पैदल मार्ग के चीरबासा, गौरीकुंड व लिनचोली आदि स्थानों पर पत्थर गिरने की संभावना बनी रहती है। इसके अलावा रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग के फाटा के डोलिया देवी मंदिर के पास पत्थर गिरने की संभावना रहती है। ऐसी स्थिति में उन्होंने सभी से सतर्कता के साथ यात्रा करने की अपील की है। साथ ही केदारनाथ पैदल मार्ग पर दुर्घटनाओं की संभावना को देखते हुए यात्रियों को रात में आवाजाही न करने की अपील की है। उन्होंने जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से संपर्क कर ही यात्रा शुरू करने की अपील की है।
यह भी पढ़ें : UCC लागू करने की तैयारियों को लेकर बैठक, जानें समितियां कब तक देंगी रिपोर्ट