Baba Kedar: भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली ने आज (मंगलवार, 7 मई) सुबह 8.45 बजे श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से प्रवास हेतु दूसरे पड़ाव फाटा को प्रस्थान किया। उल्लेखनीय है कि श्री केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को खुल रहे हैं।
डोली यात्रा में शामिल हुए विदेशी श्रद्धालु
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने जानकारी दी कि भगवान केदारनाथ की चलविग्रह उत्सव पंचमुखी मूर्ति की देवडोली को श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के स्वयंसेवक एवं हक- हकूकधारी पांवों में बिना कुछ पहने पैदल चलकर शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से श्री केदारनाथ धाम तक पहुंचाते हैं। आज गुप्तकाशी से प्रस्थान होते समय जगह-जगह श्रद्दालुजन और स्कूली बच्चे बाबा केदार का जय घोष कर पुष्प वर्षा कर रहे हैं। देश- विदेश के सैकड़ों श्रद्धालुजन भी डोली यात्रा के साथ केदारनाथ जा रहे हैं।
10 मई से शुरू होगी चारधाम यात्रा
बता दें कि चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू हो रही है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत 15 अप्रैल से कर दी गई है। लाखों की संख्या में भक्तों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। माना जा रहा है कि इस बार चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं के आने का नया रिकॉर्ड बनेगा। प्रशासन ने यात्रा को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। प्रशासन ने दूसरे राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एसओपी जारी किया है। इसमें उन्हें यात्रा संबंधी दिशा-निर्देश दिए हैं।
डीजी हेल्थ ने दी अहम जानकारी
आगामी चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रहा है। इसको लेकर डीजी हेल्थ डॉ. विनीता शाह ने कहा कि सभी जिलों के सीएमओ द्वारा जितनी डॉक्टरों की मांग की गई, उतने उन्हें मुहैया कराए गए हैं। साथ ही, उन्होंने कहा कि यात्रा के लिए कुल 389 एमबीबीएस डॉक्टर, 79 स्पेशलिस्ट और 337 पैरामेडिकल कर्मी तैनात किए हैं।