Rudraprayag News: श्री केदारनाथ धाम यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और यात्री वाहन आ रहे हैं। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद 7 दिनों में एक लाख 80 हजार से अधिक यात्री केदारनाथ धाम पहुंच चुके हैं। वहीं, बड़ी संख्या में श्रद्धालु पैदल मार्ग और रास्ते में हैं। इसी को देखते हुए रुद्रप्रयाग में केदारनाथ धाम जाने वाले मार्ग पर बिना रजिस्ट्रेशन वाले यात्री वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है। रजिस्ट्रेशन के बाद ही वाहनों को जाने दिया जा रहा है।
यात्रा मार्ग पर भीड़ के चलते बढ़ रहा दबाव
बताते चलें कि केदारनाथ धाम सहित यात्रा पड़ावों पर रुकने की एक निश्चित क्षमता है। जनपद में स्थित पार्किंगों की भी एक निश्चित क्षमता है। सीतापुर और सोनप्रयाग स्थित पार्किंगों में किसी वाहन की एन्ट्री हो जाने के बाद वाहन तीन दिन तक पार्किंग में ही रहता है। पार्किंग की एक निश्चित क्षमता होने और इससे निकासी काफी कम होने व बाहर से अत्यधिक संख्या में वाहनों के आने से यात्रा मार्ग पर अत्यधिक दबाव बढ़ रहा है।
केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए कराना होगा रजिस्ट्रेशन
एसपी डॉ विशाखा अशोक भदाणे ने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए रोजाना श्रद्धालु आ रहे हैं। हमने देखा है कि बहुत सारे लोग बिना पंजीकरण के आ रहे हैं। जो भी श्रद्धालु श्री केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए यहां आए हैं, उन्हें अपना पंजीकरण कराना होगी। तभी उन्हें मंदिर में जाने की अनुमति मिलेगी।
केदारनाथ धाम आए श्रद्धालुओं ने सरकार की जमकर तारीफ क्यों की?
वाहनों की हो रही चेकिंग
वाहनों के दबाव को कम किये जाने के लिए चौकी जवाड़ी बाई पास पर बाहर से आने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है। बद्रीनाथ धाम की तरफ जा रहे वाहनों को मुख्य बाजार रुद्रप्रयाग होते हुए जाने दिया जा रहा है। वहीं, केदारनाथ धाम की ओर जाने वाले वाहनों में निर्धारित तिथि का पंजीकरण होने पर ही यात्रियों/वाहनों को जाने दिया जा रहा है।
चमत्कार! केदारनाथ धाम में गहरी खाई में गिरी बच्ची, सुरक्षित निकली बाहर