Chamoli News: एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स कुमाऊं यूनिट, चमोली जिले की पुलिस, पिंडर वन रेंज टीम व वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो अंतरराज्यीय वन्य जीव तस्करों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। उनके कब्जे से चार भालू के पित्त की थैलियां बरामद की है, जिनका वजन 460 ग्राम बताया जा रहा है।
कई सालों से कर रहे थे तस्करी
एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर पिछले कई सालों से उत्तराखंड में वन्य जीव अंगों की सप्लाई कर रहे थे। गिरफ्तार किए गए वन्य जीव अंग तस्करों ने बताया कि वह हिमालय क्षेत्र में भालू का शिकार कर उसकी पित्त की थैली निकाल लेते हैं और उसको सूखाने के बाद भालू के अंगों को ऊंचे दामों में बेचते हैं।
यह भी पढ़ें:
केदारनाथ धाम से 100 मीटर पहले पहाड़ी पर हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
भालुओं के पित्त की थैली की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 30 लाख रुपये
बता दें कि बरामद भालुओं के पित्त की थैलियों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 30 लाख रुपये आंकी गई है। वन्य जीव अंगों के तस्करों को चमोली के थराली थाना क्षेत्र के देवाल स्थित हॉस्पिटल तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्करों के नाम बलवंत सिंह और मेहरबान सिंह है। दोनों थराली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। बलवंत बाण तो मेहरबान कॉलिंग गांव का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें:
गर्मी और आग ने पहाड़ी फलों का स्वाद बिगाड़ा, कारोबारियों को भारी नुकसान