Uttarakhand Garden Scam Case: उत्तराखंड में उद्यान घोटाला मामले में सीबीआई ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई की इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस ने सरकार पर जमकर हमला बोला है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि उद्यान घोटाला मामले में सीबीआई ने सरकार को घुटने में लाकर खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में राज्य सरकार हाई कोर्ट के फैसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट गई थी, लेकिन शीर्ष अदालत की लताड़ के बाद सरकार को मुंह की खानी पड़ी, जिसका नतीजा है कि आज सीबीआई ने छापा मारते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
Garden Scam Case में शामिल लोगों पर हो कार्रवाई: यशपाल आर्य
इस मामले में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि उद्यान घोटाले का मामला उन्होंने विधानसभा सत्र में प्रमुखता से उठाया था। वे इस घोटाले में कौन-कौन लोग शामिल है, इस प्रश्न को भी विधानसभा में उठा चुके हैं, लेकिन सरकार इस मामले में सुनने को तैयार नहीं थी। अब हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने इस मामले में गिरफ्तारी की है। इस घोटाले में जो लोग भी शामिल हैं, उन सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
कोटद्वार से भी शुरू होगी चारधाम यात्रा! जानिए सीएम धामी ने क्या दिए निर्देश
सीबीआई ने विभाग के पूर्व निदेशक से की पूछताछ
बता दें कि सीबीआई ने उद्यान घोटाला मामले में विभाग के पूर्व निदेशक एचएस बवेजा और नैनीताल के पूर्व मुख्य उद्यान अधिकारी राजेंद्र कुमार सिंह समेत 26 लोगों से गुरुवार को पूछताछ की। इसके साथ ही, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 20 से ज्यादा जगहों पर रेड भी मारी। इस दौरान कई अहम दस्तावेज बरामद हुए। कहा जा रहा है कि सीबीआई जल्द ही कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों को गिरफ्तार कर सकती है। साल 2022 में उद्यान निदेशालय से घोटाले की बात उठी थी।
उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग कब बुझेगी? अबतक 10 की मौत