BKTC Performed Puja: बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) ने बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों और हिंदुओं के जीवन की रक्षा की कामना के लिए केदारनाथ मंदिर सहित कई प्रमुख मंदिरों में विशेष पूजा की है।
बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बांग्लादेश में मंदिरों को तोड़ें जाने तथा हिंदुओं तथा अन्य अल्पसंख्यकों पर जिहादी तत्वों द्वारा हो रहे जुल्मों पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने उनकी सुरक्षा की कामना के लिए बद्रीनाथ व केदारनाथ समेत सभी प्रमुख मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना करने के निर्देश जारी किये थे।
बीकेटीसी ने विभिन्न मंदिरों में पूजा कर बांग्लादेशी हिन्दुओं के सुरक्षित व शान्ति पूर्ण जीवन के लिए प्रार्थना की गई।
श्री केदारनाथ धाम में मुख्य पुजारी शिवशंकर लिंग, धर्माधिकारी ओंकार शुक्ला व वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल ने भगवान केदारनाथ का जलाभिषेक एवं महामृत्युंजय पाठ का जाप किया।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि जीवन रक्षा और उन्हें इस विपत्ति से निपटने की सामर्थ्य मिले, इसके लिए बीकेटीसी को अपने अधीनस्थ सभी प्रमुख मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना करेगी।त्रियुगीनारायण, कालीमठ, तृतीय केदार तुंगनाथ में भी पूजा-अर्चना कर हिन्दुओं की सुख समृद्धि की कामना की गई।
उत्तराखंड कैबिनेट में लिए गए कई बड़े फैसले, अल्मोड़ा और पिथौरगढ़ बनेंगे नगर निगम