लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के पांचों प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है। इसके साथ ही अब उत्तराखंड बीजेपी केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं के 30 लाख लाभार्थियों के वोट को बोनस वोट में तब्दील करने में लगी हुई है। इसके लिए प्रदेश भर में लाभार्थी अभियान चलाया जा रहा है।
प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की चलाई जा रहीं योजनाओं का लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है। कहा कि जिन लाभार्थियों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है, उन्होंने यह मन बनाया है कि उस सरकार को दोबारा स्थापित किया जाए। वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि सभी लाभार्थियों ने भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा जताया है और तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का काम करेंगे। बता दे कि पौड़ी गढ़वाल की लोकसभा सीट से बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी को प्रत्याशी बनाया है। वहीं, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को हरिद्वार सीट से उम्मीदवार बनाया है।
लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जनता को लुभाने के लिए तरह-तरह के वादे कर रही हैं। वहीं, जातिगत वोट बैंक को लेकर भी सियासत हो रही है। ओबीसी वर्ग के वोट बैंक को साधने के लिए सभी पार्टियां ओबीसी प्रत्याशी उतार कर अपनी स्थिति मजबूत करने की कवायद कर रही हैं।