उत्तराखंड की केदारघाटी अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए तो जानी ही जाती है। इसके अलावा यह बर्ड वाचिंग के लिए भी काफी ज्यादा मशहूर है। केदारघाटी में कई प्रजातियों के पक्षी मौजूद हैं जिन्हें देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक यहां आते हैं।
रुद्रप्रयाग में यहां बर्ड वॉचिंग के जरिए टूरिज्म को भी बढ़ावा मिल रहा है। यहां की घनी और खूबसूरत वादियों में काफी सुंदर प्रजातियों के पक्षी देखने को मिलते हैं। उनका यहां पर एक संसार बसता है। चोपता, तुंगनाथ,घिमतोली और इसके आसपास की जगह अलग-अलग प्रजातियों के पक्षी देखे जाते हैं। पक्षियों को अपने कैमरे में कैद करने के लिए बर्ड वाचर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।
रुद्रप्रयाग की इन हसीन वादियों में कई तरह के प्रवासी पक्षी यहां रहते हैं जिनका एक निश्चित समय होता है। ये अपने समय पर ही यहां देखे जाते हैं। इसके बाद यह कहीं और कहीं और निकल जाते हैं। इसलिए ठीक समय पर ही बर्ड वाचर इन सुंदर पक्षियों को देखने के लिए यहां आते हैं और इन्हें अपने कैमरों में कैद कर लेते हैं।
चलिए अब आपको वह जगह बताते हैं जो बर्ड वॉचिंग के लिए जानी जाती है। कुंड, चोपता और इसके आसपास का क्षेत्र बर्ड वॉचिंग के लिए प्रसिद्ध हैं इसलिए दुनियाभर से बर्ड वाचर यहां पहुंच रहे है। इससे रुद्रप्रयाग की टूरिज्म में भी काफी इजाफा हो रहा है।
इन घनी वादियों में यह पक्षी यहां आते तो हैं। लेकिन इनके पलायन को भी रोकना सरकार के लिए बड़ी चुनौती है। पक्षी प्रमियों का कहना है कि पक्षियों के पलायन को रोकने के लिए सरकार को बड़े कदम उठाने चाहिए क्योंकि बर्ड वाचिंग से टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा।
रुद्रप्रयाग जिला प्राकृतिक सुंदरता वाले पक्षियों को निहार के लिए काफी फेमस है। इसलिए हम आपको बताते हैं कि आपको कब और किस समय कैसे पक्षियों को देखने को मिल सकते हैं। अगर उच्च हिमालयी पक्षी देखने को शौकिन हैं तो आप सर्दियों के मौसम में यहां सकते हैं अगर आप पानी वाले पक्षियों को देखना चाहते हैं तो गर्मियों के मौसम में यहां जा सकते हो यहां पूरे साल मौसम के हिसाब से कई तरह पक्षी देखें जाते हैं।