Binsar Forest Fire Incident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा के बिन्सर वनाग्नि में आठ वन कर्मियों के जिंदा जलने व चार मौत के साथ ही गम्भीर रूप से घायल कृष्ण कुमार की दिल्ली एम्स में उपचार के दौरान मौत के बाद अब जनपद में मरने वालों का आंकड़ा 10 तक पहुंच गया है। इस घटना के खिलाफ बिन्सर क्षेत्र के लोगों ने धरना प्रदर्शन किया। बिन्सर वन्यविहार गेट के सामने धरने पर बैठे ग्रामीणों ने हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपये देने की मांग की, जबकि घायलों को 25 लाख की सहायता राशि देने की मांग की गई।
Binsar Forest Fire Incident: ग्रामीणों ने की कई मांग
प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने घटनाओं से सबक लेते हुए वन रक्षकों की संख्या बढ़ाने, फायर वाचरों की नियुक्ति में ग्राम पंचायत व वन पंचायत को विश्वास में लेने, फायर वाचरों को नियुक्ति पत्र देने, उनका बीमा कराए जाने, फायर प्रूफ कपड़े और आवश्यक उपकरण देने की मांग की।
प्रदीप टम्टा ने मांगा वन मंत्री का इस्तीफा
बिन्सर वनाग्नि में वन कर्मियों की मौत को लेकर पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने वन मंत्री के इस्तीफे की मांग की है। अल्मोड़ा में प्रेस वार्ता करते हुए पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने आग बुझाने गये वन कर्मियों की मौत पर जवाब देने की मांग की। टम्टा ने कहा कि बिन्सर वनाग्नि को बुझाने गए वन कर्मियों के पास पर्याप्त उपकरण नहीं थे, जबकि घटना के कई दिन बीतने के बावजूद सरकार ने मृतकों के लिए नौकरी और घायलों के लिए राहत राशि की घोषणा नहीं की है।
उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग कब बुझेगी? अबतक 10 की मौत
पूर्व सांसद ने वन मंत्री से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि अगर वन मंत्री इस्तीफा नहीं देते हैं तो सीएम धामी को उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए। बता दें कि प्रदीप को बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा ने 2 लाख 34 हजार 97 मतों से हराया। प्रदीप को 1,95,070 वोट मिले, जबकि अजय को 4,29,167 वोट मिले।
Uttarakhand: सड़क परिवहन राज्यमंत्री बने अजय टम्टा