श्रेष्ठ उत्तराखण्ड (ShresthUttarakhand) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

BHEL में एक करोड़ की चोरी का खुलासा, चोरों ने ऐसे दिया था घटना को अंजाम

bhel theft in haridwar | haridwar bhel |

Haridwar BHEL Theft Case: हरिद्वार में एक करोड़ के समान की चोरी का बुधवार को पुलिस ने खुलासा किया। एसएसपी परमेंद्र डोभाल ने बताया कि 22 अगस्त 2024 को बीएचईएल (भेल) के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक उमेश प्रसाद के दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बीएचईएल परिसर से सामग्री चोरी करने की सूचना दी गई थी। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

सरकारी क्षेत्र की प्रख्यात कंपनी भेल में हुई चोरी को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने प्रकरण का जल्द खुलासा करते हुए आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने के निर्देश दिए थे। कोतवाली रानीपुर ने विशेष पुलिस टीम गठित करते हुए सर्विलांस से इनपुट लेकर सूचना उपलब्ध कराने की जिम्मेदीरी सीआईयू हरिद्वार को दी गई। विशेष पुलिस टीम ने लगातार विभिन्न एंगल से प्रकरण की जांच करते हुए घटनास्थल एवं उसके आसपास से चोरी के संभावित समय के दौरान के साक्ष्य एकत्र किए। मुखबिर के माध्यम से लगातार संदिग्ध आवाजाही पर भी सतर्क दृष्टि रखी गई।

आरोपियों की तलाश में क्षेत्र में रवाना टीम ने कोतवाली रानीपुर क्षेत्र अंतर्गत रेगुलेटर पुल व डबल पुलिया के बीच रुककर चेकिंग की। इस दौरान सलेमपुर की तरफ से आ रही एक संदिग्ध काली स्कॉर्पियो को रोकने का इशारा किया गया तो स्कॉर्पियो चालक ने तेजी से गाड़ी मोड़कर भगाने की कोशिश की। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए गाड़ी को घेर लिया।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि गाड़ी रुकने पर पुलिस टीम ने वाहन की तलाशी लेते हुए चालक सुशील व अन्य संदिग्ध शानू, सुन्दर और मोहन से पीछे डिग्गी में रखे बोरों के बारे में पूछा तो कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला। वहीं, गाड़ी खोलकर देखने पर 14 बोरों में चमकीली धातु के बार/सिल्लियां व धातुओं का भारी गला हुआ कबाड बरामद हुआ। इसके बाद चारों संदिग्ध से सख्ती से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि आरोपी सुशील, मोहन और सुंदर ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर पिछले महीने बीएचईएल स्टोर से चोरी की थी। इसमें से आधी सिल्लियां इन्होंने शानू को दीं।

एसएसपी ने कहा कि पहले बेचे हुए माल से मिली रकम से ही स्कॉर्पियों गाड़ी खरीदी गई थी। बाकी बची हुई सिल्लियों को आरोपी शानू के साथ मिलकर मुजफ्फरनगर के कबाड़ी इंतजार को बेचने जा रहे थे। बताया कि स्कॉर्पियो से बरामद दोनों प्रकार के माल का कुल वजन लगभग 768 किग्रा. था, जो चोरी किए गए सामान का करीब 50 प्रतिशत है। चारों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

आरोपियों की जानकारी देते हुए एसएसपी परमेंद्र डोभाल ने बताया कि सुशील निवासी थाना झिझांणा जनपद शामली उप्र आठवीं पास है। मोहन निवासी दीनारपुर भगवानपुर चौक नागल सहारनपुर अनपढ़ है। सुंदर सिंह जाटव निवासी थाना मंडी धनोरा अमरोहा उप्र बीए पास है। शाहनवाज उर्फ शानू निवासी थाना ज्वालापुर हरिद्वार अनपढ़ है। एसएसपी ने बताया कि आरोपी महंगे शौक रखने के कारण चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।

यह भी पढ़ें : वरुणावत पर्वत क्या फिर मचाएगा तबाही? याद आया 2003 का भयावह मंजर

चोरों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि कई दिन रेकी करने के बाद उन्होंने घटना को अंजाम दिया है। एसएसपी ने बताया कि कई दिन तक उन्होंने माल चोरी करने के बाद आसपास जंगल में छिपा कर रखा था। इसके बाद भेल से लीडो क्लब के पास बाहर निकलने वाले नाले के रास्ते से चोरी का माल खींचकर बाहर लाया गया। यहां से शानू ने अपनी गाड़ी में माल ज्वालापुर ले जाकर ठिकाने लगाया। इसके बाद मुजफ्फरनगर के कबाड़ी इंतजार को चोरी का माल बेचा गया।

यह भी पढ़ें : पौड़ी में अपनी मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

accident in mussoorie | car accident in mussoorie |
मसूरी में अनियंत्रित होकर कार खाई में गिरी, युवती सहित तीन लोग घायल
asaduddin owaisi | kali sena chief swami anand swaroop | cm pushkar singh dhami |
ओवैसी के 15 मिनट वाले बयान पर साधु-संत नाराज, उन्हीं की भाषा में दिया जवाब
guru nanak jayanti | cm pushkar singh dhami |
धूमधाम से मनाई गई गुरु नानक देव की जयंती, मशहूर इतिहासकार ने दी महत्वपूर्ण जानकारी
kedarnath byelection 2024 | cm pushkar singh dhami |
कांग्रेस ने दिल्ली केदारनाथ मंदिर मामले को दिया तूल तो तीर्थ पुरोहितों ने दिया जवाब
land mafia eye on dilaram state | mussoorie dilaram state |
भूमाफिया के हौसले बुलंद, दिलाराम स्टेट के गेट पर लगाया ताला, लोगों ने किया हंगामा
kartika purnima ganga snan | ganga snan | har ki pauri |
कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए उमड़े श्रद्धालु, जानिए आज के दिन का महत्व