COLOMBIA: उत्तरी कोलंबिया में दर्दनाक घटना हुई है। यहां सैनिकों के लिए सामान ले जा रहा सेना का एक हेलीकॉप्टर ग्रामीण इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार नौ सैनिकों की मौत हो गई। कोलंबियाई सेना ने एक बयान में कहा कि यह हेलीकॉप्टर सांता रोसा डेल सुर की नगरपालिका में सैनिकों के लिए सामान लेकर जा रहा था। फिलहाल, हादसे के कारण अभी अज्ञात है।
सेना ने हेलीकॉप्टर हादसे को एक दुर्घटना बताया है। सेना के इस बयान के बाद साफ हो गया है कि हेलीकॉप्टर पर किसी तरह का कोई हमला नहीं किया गया था।
राष्ट्रपति ने दुख व्यक्त किया
कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने इस हादसे को लेकर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि ‘‘मुझे सेना के हलीकॉप्टर में सवार नौ लोगों की मौत पर अफसोस है। यह सैनिकों को सामान की आपूर्ति कर रहा था जो कि गल्फ क्लैन के खिलाफ अभियान चला रहे हैं।’’ सेना ने बताया कि हेलीकॉप्टर स्थानीय समय के अनुसार दोपहर करीब एक बजकर 50 मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।