iPhone Market Sale: हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में Apple की सेल गिर गई है। इसके बाद से एप्पल अपने व्यापार को बढ़ाने की तरफ देख रहा है। इसी कड़ी में एप्पल ने भारत में अपने व्यापार को बढ़ाने पर जोर दिया है। बताया जा रहा है कि एप्पल जल्द ही भारत में तीन नए शहरों में नया एप्पल स्टोर ओपन कर सकता है। इसमें नोएडा, पुणे और बेंगलुरु के नाम शामिल है।
भारत में दो नए APPLE STORE
एप्पल ने पिछले साल ही भारत में अपने दो स्टोर ओपन किए थे। इसकी कामयाबी को देखते हुए एप्पल ने अपने बिजनेस को नई दिशा देने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स की माने तो एप्पल की महीने की कमाई करीब 16 से 17 करोड़ रुपये हो रही है। लॉन्च के बाद से ही एप्पल के भारत के स्टोर की कमाई में बढ़ोतरी देखी जा रही है। मुंबई के स्टोर का रेवेन्यू दिल्ली वाले स्टोर से ज्यादा है, जबकि दिल्ली वाले स्टोर का रिस्पांस भी कंपनी को अच्छा खासा फायदा पहुंचा रहा है। इसी को देखते हुए कंपनी ने फैसला किया है कि भारत में तीन अलग-अलग शहरों में अलग-अलग एप्पल के स्टोर खोले जाएंगे।
आईफोन की चीन में गिरी सेल
एक तरफ पूरी दुनिया में आईफोन की सेल लगातार बढ़ रही है तो वहीं चीन में आईफोन की सेल में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछली तिमाही में आईफोन सेल में करीब 20 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है। रिपोर्ट्स की माने तो आईफोन सेल में 19.9 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे एप्पल की चिंताएं बढ़ गई है। अगर हम इसको आसान शब्दों में समझे तो इसका मतलब यह हुआ कि जहां पहले 100 आईफोन की बिक्री होती थी, अब वहां पर 80 आईफोन ही बिक रहे हैं। चीन में फिलहाल Huawei के फोन को काफी पसंद किया जा रहा है। चीन में आईफोन की सेल गिरी है तो इसका सीधा फायदा भारत को होना लाजमी है। इससे भारत की अहमियत बढ़ जाएगी। यही वजह है कि आने वाले समय में एप्पल कंपनी भारत में और स्टोर खोलने की योजना बना रही है।