Fake Note Printing Gang Busted In Haridwar: इन दिनों धर्म नगरी हरिद्वार में पुलिस लगातार आरोपियों को पकड़कर जेल में भेजने का कार्य कर रही है। वहीं अब एसएसपी द्वारा दिए गए सख्त दिशा-निर्देशों पर पूरे जनपद में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसके सफल परिणाम भी सामने आ रहे हैं।
इसी क्रम में कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान सुमन नगर पुलिया पर संदिग्ध दो मोटर साइकिलों में सवार 4 संदिग्धों को रोककर उनके कब्जे से 500 के 44 नकली नोट, कुल 22000 रूपये बरामद किए गए। अभियुक्तों को धारा 178, 179, 180, 182, 61(2) B.N.S में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर पकड़े गए अभियुक्तों ने अपने अन्य साथी मोहित और विशाल के साथ सुद्धोवाला प्रेमनगर देहरादून में किराए के कमरे पर लैपटॉप व प्रिन्टर की मदद से नकली नोट बनाने का काम करने की जानकारी दी गई।
जिस पर कोतवाली रानीपुर पुलिस ने गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग टीमें गठित कर सुद्धोवाला प्रेमनगर से मोहित पुत्र राजेन्द्र को दबोच कर उसके कब्जे से 500 रुपये के 200 नकली नोट व उसके किराए के कमरे से एक लैपटॉप, प्रिंटर, 2 ब्लेड कटर, 2 चमकीली ग्रीन टेप, व नोट छापने के सामान जब्त किए।
वहीं, दूसरी पुलिस टीम द्वारा दून एनक्लेव पटेल नगर देहरादून से विशाल पुत्र राजेश को 500 के 207 नकली नोट, एक लैपटॉप, एक प्रिन्टर व नकली नोट बनाने के सामान के साथ दबोचा।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वह लैपटॉप में स्केन कर रखे हुए 500 रुपये के असली नोट से जाली नोट तैयार करते थे तथा इन नकली नोटों को अपने साथियो के माध्यम से देहरादून व हरिद्वार के बाजारों में चलाते थे। ये लोग ज्यादातर भीड़भाड़ वाले दुकानों या बुजुर्ग दुकानदारों के पास छोटी–मोटी खरीदारी करने के लिये जाली नोटों का इस्तेमाल करते थे तथा दुकानदार से शेष असली नोट प्राप्त कर लेते थे। इस तरह से ये लोग बाजार से मोटा मुनाफा कमाते थे।
मोहित व निखिल कुमार पूर्व में भी नकली नोट छापने में व बाजार में चलाने के मामले में हिमाचल प्रदेश के थाना नाहन से जेल जा चुके हैं। मोहित पूर्व में दुष्कर्म के मामले में भी थाना विकासनगर जनपद देहरादून से भी जेल जा चुका है व अभियुक्त सौरभ पूर्व में थाना पटेलनगर देहरादून से बैग छीनने के मामले में जेल जा चुका है।
अभियुक्त सौरभ पुत्र जसबीर मूल रूप से गांधी कॉलोनी थाना देवबंद जिला सहारनपुर उ0प्र0 का निवासी है, जिसने पांचवी तक पढ़ाई की है व अविवाहित है। मां-बाप की मृत्यु होने के पश्चात सौरभ के दोनों भाइयों ने, जो हलवाई का काम करते हैं, इसे इसे बेदखल कर दिया था।
आरोपी विशाल व नीरज सगे भाई हैं, जो सौरभ के दोस्त हैं व एक ही गांव के हैं। दोनों भाई चंद्रबनी देहरादून में किराए का कमरा लेकर प्रिंटर व लैपटॉप के माध्यम से जाली नोट बनाने का काम करते थे। सौरभ पिछले 15-20 दिन नीरज व विशाल के साथ उनके किराए के कमरे पर रहा, जहां विशाल के माध्यम से मोहित के साथ दोस्ती हुई।
मोहित भी सुद्धोवाला देहरादून में किराए के कमरे में रह कर प्रिंटर व लैपटॉप से 500 के नकली नोट छापता है। लालच में आकर आरोपी सौरभ भी इनके साथ जुड़ गया।
वहीं, निखिल कुमार 12वीं तक पढ़ा है जो पूर्व में हरिद्वार में ही रहता था व एकम्स कम्पनी में सिक्योरिटी की जॉब करता था। 2021 में नाहन हिमाचल प्रदेश से नकली नोटों के मामले में जेल जा चुका है।
आरोपी अपने गांव के साथी मोहित, जो नकली नोट बनाने में माहिर था, उसके कहने पर विशाल व मोहित से नकली नोट लेकर अनंतबीर के माध्यम से नकली नोटों से समान खरीदने का कार्य करता था।
वही अनंतबीर पुत्र स्व. जिले सिह मूल रूप से लोकराड़ थाना बाबूगढ़ छावनी, जिला हापुड़ उत्तर प्रदेश का निवासी है, जो वर्ष 2001 में बंगाल इंजीनियर सेन्टर में भर्ती हुआ था तथा 2004 में एक्सीडेंट होने के कारण आर्मी की नौकरी छोड़ दी। वर्ष 2022 में GRP नजीबाबाद जिला बिजनौर से लूट के मामले में जेल गया था। इसी बीच अपने किसी दोस्त के माध्यम से मोहित से मुलाकात होने पर इस धंधे में आया।
गिरफ्तार अभियुक्त-
- 1- सौरभ पुत्र जसबीर, निवासी गांधी कॉलोनी, थाना देवबंद जिला सहारनपुर उ0प्र0, उम्र 21 वर्ष (5वीं पास)
- 2- निखिल कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी, ग्राम शांहजहापुर थाना सरसावा, जिला सहारनपुर उ0प्र0, उम्र 24 वर्ष (12वीं पास)
- 3- अनंतबीर पुत्र स्व0 जिले सिंह, निवासी लोकराड़ थाना बाबूगढ़ छावनी, जिला हापुड़ उ0प्र, उम्र 43 वर्ष (12वीं पास)
- 4- नीरज पुत्र राजेश, निवासी गांधी कॉलोनी देवबंद सहारनपुर उ0प्र0, उम्र 21 वर्ष (5वीं पास)
- 5- मोहित पुत्र राजेन्द्र, निवासी सरसावा जिला सहारनपुर उ0प्र0 (12वीं पास)
- 6- विशाल पुत्र राजेश निवासी गांधी कॉलोनी देवबंद, जिला सहारनपुर, उम्र 23 वर्ष (8वीं फेल)
बरामदगी-
- 1- कुल 500 रूपये के 451 नोट, कुल धनराशि 2 लाख 25 हजार 500 रूपये
- 2- 02 बाइक (1 प्लसर , 1 ड्यूक), 2 लैपटॉप एचपी कम्पनी, 2 प्रिन्टर इंक जेट एचपी कम्पनी, 4 कटर, 2 कैंची, 1 पेपर कटर, 3 कटर, 5 चमकीली ग्रीन टेप, 1 पेनड्राईव व नोट बनाने का सामान, कटिंग करने के बाद शेष कतरन।
जलती चिता के ऊपर गिरी छत, मची अफरा-तफरी; बड़ा हादसा होने से बचा