Uttarakhand Forest Fire : बिनसर वन्यजीव विहार में वनाग्नि से 4 वनकर्मियों की मौत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने इस घटना में झुलसे चार अन्य वनकर्मियों को तत्काल हल्द्वानी बेस अस्पताल में एयरलिफ्ट किए जाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि यह घटना बेहद हृदयविदारक है और दुख की इस घड़ी में पूरी उत्तराखंड सरकार वनकर्मियों के परिजनों के साथ खड़ी है।
Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami expressed deep sorrow over the death of 4 forest workers due to forest fire in Civil Soyam Forest Division of Binsar Wildlife Sanctuary, Almora. Instructions were given to immediately airlift four other forest workers who were burnt… https://t.co/9tfaT2vTWX pic.twitter.com/uxMie6bMJn
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 13, 2024
सीएम धामी ने इस हादसे में झुलसकर घायल होने वाले चार वनकर्मियों को तत्काल हल्द्वानी बेस अस्पताल में एयरलिफ्ट करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। गंभीर घायलों को आवश्यकतानुसार उपचार के लिए हल्द्वानी से एम्स ऋषिकेश एयरलिफ्ट करने के भी निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं। इसके साथ-साथ मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह धनराशि दिए जाने के निर्देश दिए गए।
#WATCH | Uttarakhand | Manoj Sanwal, Ranger Forest Department says, "Today at 3 o'clock, on receiving the information about the fire in Binsar, a team of eight people went to the spot and due to the strong wind, the fire took a terrible form due to which 4 people died on the spot… https://t.co/9tfaT2wrMv pic.twitter.com/ibqrWdT3sF
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 13, 2024
मुख्यमंत्री धामी के विशेष सचिव पराग मधुकर धकाते ने बताया कि घटना पर शासन पूरी नजर रखे हुए है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार घायल कर्मियों को एयरलिफ्ट कर हल्द्वानी अस्पताल लाया जा रहा है। बताया कि मृतकों का आज ही पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
Almora, Uttarakhand | Four people who went to extinguish the fire in Binsar forest died, while four people were seriously injured. The injured were brought to the base hospital, where they are being treated. pic.twitter.com/unyZfpsOb1
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 13, 2024
बता दें, यह दुर्घटना आज दोपहर में 3 बजे के करीब बिनसर वन्यजीव विहार अल्मोड़ा के सिविल सोयम वनप्रभाग में हुई। बोलेरो वाहन में 8 वनकर्मी सवार थे। वनाग्नि से बोलेरो वाहन में सवार 4 वनकर्मियों की आग में झुलसने से मौत हो गई और 4 अन्य वनकर्मी आग से झुलस गए।