Rishikesh Road Accident : ऋषिकेश में बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। तेलंगाना से आए 28 तीर्थयात्री बद्रीनाथ से दर्शन कर लौट रहे थे, इस बीच अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए। ब्रेक फेल होने से बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर एसडीआरफ की टीम पहुंची और राहत कार्य में जुट गई। बताया जा रहा है कि 6 यात्री घायल हो गए हैं। घायलों को ऋषिकेश भेजा गया, जबकि अन्य यात्रियों को गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, कौड़ियाला से देवप्रयाग की तरफ जा रही तेलंगाना के यात्रियों की बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटने की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष देवप्रयाग महिपाल सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने घायलों को बस से बाहर निकाला। इसके बाद उनको ऋषिकेश के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। बाकी यात्री सुरक्षित हैं। इन यात्रियों को दूसरी गाड़ी से गंतव्य की ओर भेजा गया। थानाध्यक्ष देवप्रयाग ने बताया कि यात्रियों के साथ सुरक्षा की दृष्टि से एक सिपाही भी भेजा गया है। पुलिसकर्मियों के समय पर पहुंचने पर यात्रियों ने उनका आभार जताया।
घटना के संबंध में बस ड्राइवर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बस में 20 यात्री सवार थे। इन यात्रियों को चारधाम यात्रा कराकर वापस हरिद्वार ले जा रहा था। उसने बताया कि इसी दौरान बस के ब्रेक फेल हो गए। उसने तुरंत बस को पहाड़ की तरफ मोड़ दिया। इससे बस पलट गई। बस ड्राइवर ने बताया कि यदि वह ऐसा नहीं करता तो बस गंगा में गिर जाती।
बद्रीनाथ राजमार्ग पर हुई दो वाहनों की टक्कर
रुद्रप्रयाग-बद्रीनाथ राजमार्ग पर रैंतोली और नरकोटा के बीच एक होटल के पास दो वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। रुद्रप्रयाग पुलिस ने बताया कि दोनों वाहनों में 7 से 8 यात्री सवार थे। वाहन चालकों सहित कुछ तीर्थयात्रियों को काफी चोटें आई हैं, जिन्हें 112 के वाहन, एंबुलेस और प्राइवेट वाहन से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेजा गया है। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को स्थानीय लोगों की सहायता से किनारे कर यातायात को सुचारु कर दिया गया है।