PM Modi Resign : लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंप दिया। मोदी आज NDA के सभी दलों की मीटिंग के बाद राष्ट्रपति के सामने जाकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं। वहीं, विपक्षी गठबंधन (INDIA) की भी बैठक आज शाम होने वाली है।
इस दिन PM पद की शपथ लेंगे मोदी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोदी 8 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री (PM Modi Resigns) पद की शपथ ले सकते हैं। एनडीए ने 292 सीटें जीतकर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया। अगर NDA एक बार फिर सरकार बनाती है तो मोदी पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद तीसरी बार सत्ता में रहने वाले दूसरे नेता होंगे। बता दें कि NDA के कई बड़े नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं।
यह भी पढ़ें- चुनाव में जीते 6 निर्दलीय उम्मीदवार, पूर्व पीएम के हत्यारे का बेटा भी शामिल
नीतीश कुमार-एन चंद्रबाबू नायडू की अहम भूमिका
इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और टीडीप अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू भी एनडीए की बैठक में शामिल होंगे।बीजेपी को चुनाव में कुल 240 सीटें मिली हैं, जिसके बाद अब बीजेपी की दो बड़ी सहयोगियों जेडीयू और टीडीपी से समर्थन की उम्मीद है, जहां चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने 12 सीटें जीती हैं। वहीं, टीडीपी ने 16 सीटों पर जीत दर्ज की है।
PM आवास पर हुई बड़ी बैठक
बता दें, प्रधानमंत्री आवास पर सुबह 11.30 बजे बैठक हुई थी। यह मोदी 2.0 कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की आखिरी बैठक थी। आज शाम 4 बजे सभी नेता बीजेपी हेडक्वार्टर में मीटिंग करेंगे। इस दौरान अगली सरकार के गठन पर चर्चा होने की संभावना है। मीटिंग के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू दिल्ली पहुंच चुके हैं।