Terrorist Attack On Army Vehicle: आतंकवादियों ने सोमवार को सेना के वाहन पर हमला कर दिया। इस हमले में पांच जवान शहीद हो गए, जबकि तीन जवान घायल भी हुए हैं। घायलों का आर्मी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। आतंकवादियों ने कठुआ के मचेड़ी इलाके में भारतीय सेना के वाहन पर हमला किया। इस इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन जारी है।
एक दिन पहले भी जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के राजौरी में भारतीय सेना के शिविर पर आतंकवादी हमले का मामला सामने आया था। आतंकवादियों ने सेना के शिविर पर गोलीबारी की थी। इस दौरान सतर्क सुरक्षा चौकी पर तैनात जवानों ने भी आतंकवादियों पर गोलीबारी की थी। घटना के वक्त सेना का जवान घायल हो गया था। आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए थे। बीते कुछ दिनों से घाटी में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की घटनाएं बढ़ी हैं।
आईएएफ के काफिले पर हुआ था हमला
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में 4 मई को आतंकवादियों ने भारतीय वायु सेना (IAF) के काफिले पर घात लगाकर हमला किया था। सुरक्षा अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस हमले में IAF का 1 जवान शहीद हो गया था, जबकि 4 अन्य घायल हो गए थे।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहुंचे मणिपुर, पीड़ितों से की मुलाकात