Kupwara Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में संयुक्त घुसपैठ विरोधी अभियान में एक आतंकवादी के ढेर किए जाने की संभावना है। यह ऑपरेशन भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 28-29 अगस्त की रात को तंगधार क्षेत्र में संभावित ‘घुसपैठ’ के प्रयासों के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद शुरू किया था।
चिनार कोर ने ‘एक्स’ पर कहा कि संभावित घुसपैठ की कोशिशों के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर 28-29 अगस्त की रात को तंगधार क्षेत्र में सेना और पुलिस ने घुसपैठ विरोधी अभियान शुरू किया। इस अभियान के दौरान एक आतंकवादी के मारे जाने की संभावना है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि 28 अगस्त को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद राजौरी जिले में सर्च ऑपरेशन जारी है। यह ऑपरेशन 28 अगस्त को रात 9:30 बजे गांव खेरी मोहरा लाठी और दांथल इलाके में शुरू किया गया था। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, “सर्च ऑपरेशन के दौरान 28 अगस्त की रात करीब 11:45 बजे आतंकवादियों के बारे में पता चला था, जिसके बाद खेरी मोहरा इलाके के पास आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई।”
यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर हुड़दंगियों का VIDEO हुआ वायरल, नैनीताल पुलिस ने की कार्रवाई
इससे पहले, बुधवार (28 अगस्त) को उत्तरी कमान के सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार (Lt Gen MV Suchindra Kumar) ने 16 कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा (Lt Gen Navin Sachdeva) के साथ सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मौजूदा सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। उन्हें क्षेत्र में सुरक्षा बलों और ऑपरेशन की तैयारियों के बीच तालमेल के बारे में जानकारी दी गई।
यह भी पढ़ें : मसूरी में अपनी मांगों को लेकर मजदूर संघ ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन