श्रेष्ठ उत्तराखण्ड (ShresthUttarakhand) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

स्पेस में सर्जरी करेगा ये रोबोट, जानिए खास बातें

MIRA Robort | Surgery in Space| Shreshth Bharat

आपने बॉलीवुड की मशहूर फिल्म थ्री ईडियट जरूर देखी होगी, इस फिल्म एक सीन में दूर बैठी डॉक्टर इंटरनेट और टेक्नॉलोजी की मदद से बच्चे की डिलीवरी कराती है। आमिर खान डॉक्टर का गाइडेंस लेते हुए वैक्यूम क्लीनर की मदद से एक रोबोट बनाकर बच्चे की डिलीवरी कराते हैं। ये तो फिल्मी सीन था। लेकिन अब मेडिकल साइंस के क्षेत्र में इससे भी बड़ा कारनामा हुआ है। जब धरती पर बैठे डॉक्टरों ने एक आधुनिक रोबोट की मदद से स्पेस में सर्जरी कर दिखाई।  

नेब्रास्का स्थित मेडिकल टेक कंपनी वर्चुअल इंसीजन के मुख्यालय से इस सर्जरी के इस पूरे ऑपरेशन को कंट्रोल किया गया। पहली बार धरती पर बैठे डॉक्टर्स ने अंतरिक्ष में सर्जरी करके इतिहास रच दिया है। यहां मौजूद 6 डॉक्टर्स ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में भेजे गए मिनी रोबोट MIRA (मिरा) को जीरो ग्रेविटी में कंट्रोल करके यह सफलता हासिल की, डॉक्टर्स का मानना है कि ये प्रयोग स्पेस सर्जरी की दिशा में बड़ा कदम है। यह प्रयोग स्पेस पर चलने वाले ह्यूमन मिशन के दौरान आपात स्थिति में इलाज के लिए अहम साबित होगा। इससे लंबे समय तक चलने वाले मंगल-मून मिशन में इलाज की समस्या दूर होगी।

मून और मंगल जैसे लंबे चलने वाले मिशन में सबसे बड़ी समस्या ये थी कि यहां बीमार होने वाले एस्ट्रोनॉट को इलाज के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। ऐसे में किसी एस्ट्रोनॉट की अचानक तबीयत बिगड़ने पर पूरे मिशन पर खतरा मंडराने लगता था। बीमार हुए एस्ट्रोनॉट को जल्द से जल्द इलाज के लिए धरती पर लाना भी मुमकिन नहीं था, अगर मिशन के दौरान बीमार हुए किसी एस्ट्रोनॉट की इलाज के अभाव में मौत हो जाती थी तो उसकी बॉडी को फ्रीजर में रख दिया जाता था। इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए MIRA रोबोट तैयार किया गया। जो अब स्पेस में भी लोगों का इलाज करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ये रोबोट आने वाले समय में लंबे चलने वाले स्पेस मिशन के दौरान इलाज में अहम भूमिका निभाएगा।

धरती पर बैठक अंतरिक्ष में सर्जरी को रोबोट की मदद से अंजाम देना बिलकुल भी आसान नहीं था। NASA के एक्सपर्ट के मुताबिक प्रयोग के दौरान बड़ी समस्या ये रही कि इंटरनेशनल स्पेश स्टेशन यानी ISS से संचार में वक्त लगता है। आधा सेकंड की देरी भी समस्या पैदा कर सकती थी, लेकिन इसके बावजूद भी 400 किमी दूर मौजूद डॉक्टर्स ने स्थिति को बेहतर ढंग से हैंडल किया। घंटों तक चली इस सर्जरी को दो आर्म वाले रोबोट ने अंजाम दिया। इस रोबोट में एक कैमरा लगा था जिसकी मदद से धरती पर बैठे डॉक्टर की टीम पूरी निगरानी कर रही थी। रोबोट ने रबर से बने टिशू को पकड़ा, कैंची और सर्जिकल टूल पकड़ने से लेकर कट लगाकर सर्जरी करने तक MIRA  रोबोट ने पूरी सर्जरी को सफलता से अंजाम दिया। एक्सपर्ट का दावा है कि इस सफलता से भविष्य में रोबोट ह्यूमन ऑपरेटर्स पर डिपेंड हुए बिना स्वतंत्र रूप से सर्जरी करने में सक्षम होंगे।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

VSHORADS missile | india tests VSHORADS missile |
भारत ने VSHORADS मिसाइल का सफल परीक्षण किया, आर्म्ड फोर्सेज को देगी मजबूती
nagina mp chandrashekhar azad | shantarshah case | madhopur case |
चंद्रशेखर आजाद ने शांतरशाह व माधोपुर मामले में प्रशासन को चेताया, नरसिंहानंद के बयान पर भड़के
police
मसूरी में अतिक्रमण और प्लास्टिक बैग को लेकर कार्रवाई, व्यापारियों ने किया विरोध
Congress Protest in Roorkee | cm pushkar singh dhami |
कांग्रेस नेता विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे, डबल इंजन की सरकार को बताया फेल
Shahid Kapoor Mira Rajp
शाहिद कपूर पत्नी मीरा के साथ पहुंचे मसूरी, फैंस के साथ खींची फोटो
lucknow student suicide case | student suicide in lucknow |
छात्र ने कोचिंग सेंटर की 8वीं मंजिल से कूदकर किया सुसाइड, वजह स्पष्ट नहीं