Huawei Smartphone: जब भी आप स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोचते हैं तो आपके दिमाग में सबसे पहला ख्याल iPhone को लेकर आता है। अधिकतर स्मार्टफोन यूजर्स iPhone को प्राथमिकता देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कुछ ऐसे स्मार्टफोन भी हैं, जो अपने प्रीमियम और दमदार फीचर्स के लिए iPhone की तुलना में बेहद शानदार माने जाते हैं। इन स्मार्टफोन में सभी अल्ट्रा माडर्न फीचर्स आसानी से मिल जाते हैं, जो कि iPhone में देखने को मिलते हैं। इतना ही नहीं ये फोन iPhone की तुलना में कम दामों पर मिल जाते हैं। भारत, अमेरिका और यूरोप जैसे देशों में इनकी बिक्री पर बैन लगा है। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में…
Huawei Smartphone
भारत स्मार्टफोन का सुपर मार्केट है। इस मार्केट में कुछ सालों पहले Huawei के प्रीमियम और दमदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन मौजूद थे, लेकिन वर्तमान में भारत, यूरोप और अमेरिका जैसे बड़े देशों में इसकी बिक्री पर बैन है। हालांकि, यह ऑफिशियल तौर पर नहीं है, लेकिन इस बात को भी नहीं झुठलाया जा सकता कि Huawei पर कई तरह के जासूसी के आरोप के चलते भारत जैसे बड़े देशों में इसकी बिक्री नहीं होती है। हाल के दिनों में Huawei ने कुछ स्मार्टफोन बाजारों में बिक्री के मामले में iPhone को पछाड़ दिया है। हालांकि, चीन और दूसरे कई देशों में Huawei के मोबाइल की जबरदस्त बिक्री हो रही है।
ये हैं Huawei Pura 70 Ultra के मैजिकल फीचर्स
Huawei ने हाल ही में अपना नया मॉडल Huawei Pura 70 Ultra लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में ऐसे कई सारे मैजिकल फीचर्स दिए गए हैं, जिनको जानकर आप हैरान हो जाएंगे। Huawei के लेटेस्ट स्मार्टफोन Huawei Pura 70 Ultra में Kirin 9010 प्रोसेसर दिया गया है। इस प्रोसेसर के जरिए यूजर्स सैटेलाइट कम्युनिकेशन की मदद से फोटो, वीडियो भेजने के साथ कॉलिंग और मैसेजिंग कर पाएंगे। यह मौजूदा वक्त में Huawei स्मार्टफोन में मौजूद है। वैसे तो एप्पल भी सैटेलाइट कनेक्टिविटी ऑफर करता है, लेकिन एप्पल iPhone की सैटेलाइट सुविधा सिर्फ इमरजेंसी कंडीशन्स पर काम करती है, जिससे यूजर्स केवल मैसेज ही भेज सकते हैं।
जानें Huawei Pura 70 Ultra की खासियत
Huawei के इस नए मॉडल में Huawei Pura 70 Ultra के रियर पैनल में 50+50+50 मेगापिक्सल के तीन कैमरा सेंसर मिलते हैं। Huawei ने इस मॉडल में 5200mAh की बड़ी बैटरी दी है, साथ ही 6.8 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ खास तरह के Kunlun Glass की प्रोटेक्शन दी है। इसमें 1TB तक की स्टोरेज और 16GB तक की रैम दी गई है।
भारत में इन स्मार्टफोन की बिक्री पर बैन
Huawei
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स
सोनी
एचटीसी
ब्लैकबेरी मोबाइल
लीईको (Le Eco)
स्पाइस
पैनासोनिक
वीडियोकॉन
आईबॉल
अल्काटेल