देश में ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों से निपटने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने एयरटेल और जिओ सहित सभी टेलीकॉम कंपनियों को कॉल फॉरवर्डिंग को बंद करने का आदेश दिया है यह आदेश 15 अप्रैल 2024 को लागू होगा। 15 अप्रैल से आपके स्मार्टफोन में कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस बंद हो जाएगी।
USSD कोड और कॉल फॉरवर्डिंग क्या होती है और कैसे स्कैमर्स आपको निशाना बनाते हैं और स्कैमर्स पर निशाना करने के लिए सरकार क्या तैयारी कर रही है आज हम आपको यह सारी जानकारी देंगे।
USSD CODE क्या होता है
यह एक शॉर्टकट होता है जिसे मोबाइल यूजर्स अपने बैलेंस चेक करने के लिए या फोन का IMEI नंबर जानने के लिए डायल करते हैं। अगर इस कोड को हम आपको आसान भाषा में समझाएं तो आप कह सकते हैं इस फीचर की मदद से आप कई तरीके की सर्विसेज को एक्टिव और इन एक्टिवेट कर सकते हैं।
कॉल फॉरवर्डिंग क्या होती है इसके क्या नुकसान हो सकते हैं
कॉल फॉरवर्डिंग एक ऐसी सुविधा होती है जिसके जरिए आपके मोबाइल नंबर पर आने वाले कॉल या मैसेज को किसी दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड किया जा सकता है। अगर कोई भी यूजर *401# डायल करने के बाद किसी अननोन नंबर पर कॉल करता है तो उसके यूजर के मोबाइल पर जो भी फोन आएंगे वह कॉल करने वाले के फोन पर फॉरवर्ड हो जाएगा। सीधी भाषा में कहें तो आपके कॉल और मैसेज का एक्सेस दूसरों के हाथों में चला जाएगा। यही वह एक तरीका है जिसके इस्तेमाल से स्कैमर्स आजकल खूब लोगों को ठग रहे हैं। इसके बारे में टेलीकॉम कंपनियों ने अपने ग्राहकों को कई बार आगाहा भी किया है।
कैसे लोगों को शिकार बनाते हैं स्कैमर्स
स्कैमर्स ग्राहकों को फोन करते हैं और कहते हैं हम टेलीकॉम प्रोवाइडर कंपनी से बोल रहे हैं। हमें नोटिस किया है कि आपके फोन पर नेटवर्क की समस्या आ रही है। फिर शुरू हो जाता है ग्राहकों को जाल में फंसाने का काम। स्कैमर्स आगे कहते हैं नेटवर्क की समस्या को दूर करने के लिए आपको *401# नंबर डायल करना होगा। अब जैसे ही आप ये नंबर डायल करते हैं। आपको किसी अनजान नंबर पर कॉल करने के लिए कहेगा। इसके बाद आपके फोन पर आने वाले सभी मैसेज और कॉल स्कैमर के फोन पर फॉरवर्ड हो जाएंगे।
अब इसका मतलब यह हुआ आपके पास किसी भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन बैंक अकाउंट सोशल मीडिया जो भी ओटीपी आपके फोन पर आने वाला था वह आप स्कैमर्स के फोन पर आएगा इसका इस्तेमाल करके सिर्फ आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। बल्कि आपके सोशल मीडिया अकाउंट का एक्सेस भी आपके हाथ से जा सकता है। इतना ही नहीं कॉल फॉरवर्डिंग के जरिए आपके नाम और नंबर पर दूसरी सिम कार्ड भी इशू करवाई जा सकती है।
हाल ही में टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने एक नोटिस जारी किया है इस नोटिस में यूजर्स को साफ कहा गया है कि यूएसएसडी बेस्ट कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस को जिसने भी एक्टिवेट किया हुआ, उन्हें ऑप्शनल तरीकों से कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस को दोबारा से एक्टिवेट करने के लिए कहा जा सकता है। जिसमें यह सुनिश्चित हो कि आपकी जानकारी के बिना एसी सर्विस को एक्टिवेट नहीं किया जाएगा यह फैसला ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए लिया गया है।