Project Astra New AI Tool: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई इस समय काफी चर्चा में है। Google I/O इवेंट में Google के CEO सुंदर पिचाई ने GEMINI की बात करते हुए गूगल फोटोज में AI से लेकर गूगल के वीडियो जनरेटिव AI मॉडल VEO को लॉच किया है। साथ ही कंपनी ने कई बड़े एलान भी किए।
Google का नया AI टूल Project Astra
बता दें कि गूगल ने इसी इवेंट में एक ऐसे AI टूल को लॉन्च किया है, जिसका नाम Project Astra है। इसका उद्देश्य एक AI असिस्टेंट क्रिएट करना है। Project Astra बिलकुल OpenAI का लेटेस्ट GPT 4o की तरह है। AI का नया टूल Project Astra आपके फोन के कैमरे में जो चीज दिखती है, वह उसे कैप्चर करके एक्सप्लेन कर देता है।
कैमरे से कैप्चर कर देता है जानकारी
दरअसल, Project Astra इतना ही नहीं, कैमरे में कैप्चर की गई चीजों को याद भी रख सकती है। गूगल ने इवेंट में इसका एक डेमो वीडियो भी दिखाया था। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि AI किस तरह से एक्सप्लेन कर रहा है। इस वीडियो की शुरुआत एक ऑडियो जनरेट करने वाले डिवाइस के बारे में की गई। Project Astra ने सवाल का जवाब दिया कि यह एक साउंड बॉक्स है। वीडियो में देखी गई चीज को साइन (चिन्हित) लगाकर भी चीजों के बारे में पूछ सकते है। इस वीडियो में कई चीजों को चिन्हित करके दिखाया भी गया है।
आपकी लोकेशन को भी बताता है Project Astra
Project Astra असिस्टेंट कोड को रीड करके उसके बारे में बता सकता है और आप जिस जगह पर रह रहे है, यह उस जगह के बारे में बता सकता है। बता दें कि अभी इस AI टूल को आम लोगों तक पहुंचने में वक्त लगेगा। कंपनी ने बताया कि इसके कुछ फीचर्स Gemini के App पर देखने को मिलेंगे। यूजर्स इसका उपयोग App पर सीधे जाकर कैमरा ओपन करके प्रयोग कर सकते हैं।