Elon Musk: एलन मस्क की कंपनी एक्स ने ट्विटर वेबसाइट का यूआरएल बदल दिया है। X कल सुबह तक ट्विटर डॉट कॉम यूआरएल पर खुल रहा था, लेकिन दोपहर 12 बजे के बाद यह एक्स डॉट कॉम हो गया। बता दें कि साल 2022 में एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा था, जिसके बाद से उन्होंने सबसे पहले ट्विटर के नाम को एक्स का रूप दिया, उसके साथ ही फीचर्स में भी काफी बदलाव किए थे, लेकिन एक डोमेन नेम ही बचा था, जिसे भी बदल दिया गया है।
खुद एलन मस्क ने दी जानकारी
कंपनी के मालिक एलन मस्क ने खुद एक्स पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि अब कंपनी के सभी कोर सिस्टम एक्स डॉट कॉम पर मिलेंगे।
44 बिलियन डॉलर में खरीदा था ट्विटर
आपके बता दें कि एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर को खरीदा था। एलन ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था। मस्क ने इसे खरीदने के बाद से कई बदलाव कर किए।
एक्स का ब्लू टिक पहले फ्री, अब देने होंगे पैसे
एक्स पर पहले फ्री में ब्लू टिक दिया जाता था, लेकिन मस्क ने अब इसमें भी बदलाव कर दिए हैं। ब्लू टिक के लिए अब आपको पैसे देने होंगे। अगर आप लैपटॉप या डेक्सटॉप यूजर हैं तो आपको ब्लू टिक के लिए 650 रूपये प्रति महीने भुगतान करना होगा। वहीं आप एक्स को मोबाइल में प्रयोग करते हैं तो उसके लिए आपको 900 रूपये प्रति महीने भुगतान करना पड़ेगा। पेड सब्सक्रिप्शन ना होने पर भी पहले आप अपनी की गई पोस्ट में बदलाल कर सकते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है पोस्ट में एडिट करने के लिए पेड सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है। पहले एक पोस्ट करने के लिए शब्द लिमिट 280 थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 25000 कर दिया है। बिना पेड सब्सक्रिप्शन वाले यूजर दिन में केवल 1000 पोस्ट ही पढ़ सकते हैं, लेकिन पेड सब्सक्रिप्शन वाले दिन में 10000 तक पोस्ट पढ़ सकते हैं।