Air Conditioner’s Electricity Bill: देश में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में AC यानी एयर कंडीशनर हमें तपती गर्मी से राहत देता है, लेकिन इसको ज्यादा चलाने पर बिजली का बिल अधिक आता है, जिससे घर का बजट बिगड़ सकता है, लेकिन अगर आपको इस बात का अंदाजा लग जाए कि AC 1 घंटे में कितनी बिजली की खपत करता है तो आप बिजली बिल के हजारों रुपये बचा सकते हैं। आज हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप आसानी से इसकी जानकारी ले पाएंगे।
AC के वोल्टेज से लगाएं पता
एयर कंडीशनर बिजली की कितनी खपत करता है, ये जानने का तरीका बेहद आसान है। इसके लिए आपको पहले ये जानना होगा कि आपका AC कितने वॉट तक पावर लेता है। AC द्वारा की गई बिजली की खपत पूरी तरह से उसके वोल्टेज पर निर्भर करती है। साथ ही, AC की बिजली खपत उसकी क्वालिटी पर भी निर्भर करती है। इसका मतलब है कि 5 स्टार और इन्वर्टर AC इलेक्ट्रिसिटी कम कंज्यूम करती हैं। वहीं, इसके विपरीत 1 स्टार या 2 स्टार और नॉन-इन्वर्टर AC बिजली की ज्यादा खपत करती हैं।
एक घंटे में इतनी बिजली खपत करता है AC
आइए जानते हैं कि 1.5 टन वाला 5 स्टार इन्वर्टर एसी, जोकि 1300 वॉट का होता है, वो कितनी बिजली कंज्यूम करेगा। AC की 1 घंटे की बिजली खपत जानने के लिए 1300 को 1000 से डिवाइड कर दें। डिवाइड करने पर आपको 1.3 मिलेगा। इसका मतलब है कि आपका AC 1 घंटे में 1.3 यूनिट की बिजली खपत करता है। अब मान लेते हैं कि 1 यूनिट बिजली का दाम 8 रुपये है तो बिजली बिल जानने के लिए आप 1.3 को 8 से गुणा कर दें। ऐसा करने से आपको पता चल जाएगा कि एक घंटे में आपका AC बिजली की कितनी खपत करता है।
1300/1000 = 1.3
1.3 x 8 = 10.4 रुपये
इस तरीके से आप किसी भी AC के बिजली खपत का एवरेज निकाल सकते हैं, लेकिन आपको ये पता होना चाहिए कि एयर कंडीशनर कितने वॉट का है।
लू से मिलेगी राहत, आज दस्तक देगा मॅानसून; आपके यहां कब होगी बारिश?
इन बातों का भी रखें ध्यान
एयर कंडीशनर कितनी बिजली कंज्यूम करता है, ये उसकी कंडीशन पर भी निर्भर है। अगर आपका AC बहुत पुराना है, काफी समय से उसकी सर्विस नहीं हुई है, या आपका AC रेंट पर लिया हुआ है तो क्वालिटी खराब होने के कारण इसका असर बिजली के बिल पर पड़ सकता है। इसी के साथ बिजली की प्रति यूनिट का खर्च हर जगह अलग-अलग होता है। ऐसे में प्रति यूनिट वैल्यू कम-ज्यादा हो सकती है। इसके अलावा, बिजली के फाइनल बिल में कुछ अन्य चार्ज भी जुड़ जाते हैं।
रुड़की सिविल अस्पताल में बच्चे की चोरी, जांच में जुटी पुलिस