UK Election 2024: ब्रिटेन में हुए आम चुनावों में लेबर पार्टी ने 14 साल का वनवास खत्म कर सत्ता में वापसी की। उसने कंजरवेटिव पार्टी को करारी शिकस्त दी। लेबर पार्टी को 412 सीटों पर जीत हासिल हुई, जबकि बहुमत के लिए 326 सीटों की जरूरत होती है। इस प्रचंड जीत के बाद कीर स्टार्मर नए प्रधानमंत्री बने। इस चुनाव में भारतीय मूल के लोगों का भी खूब डंका बजा।
UK Election 2024: भारतीय मूल के 28 सांसदों को मिली जीत
ब्रिटेन के आम चुनाव में भारतीय मूल के 28 सांसदों ने जीत दर्ज की। इनमें 6 महिलाएं हैं, जबकि 12 सदस्य सिख समुदाय से आते हैं। सभी सिख सांसद लेबर पार्टी के हैं। इनमें से 9 सांसद ऐसे हैं, जो पहली बार सांसद बने हैं। वहीं, दो सांसद ऐसे हैं, जिन्हें तीसरी बार जनता ने सांसद चुना है। वहीं, एक सिख सांसद को दूसरी बार हाउस ऑफ कॉमन्स में जाने का मौका है।
UK Election 2024: इन सांसदों को मिली जीत
जिन सिख सांसदों को जीत मिली हैं, उनमें प्रीत कौर गिल और तनमनजीत सिंह ढेसी शामिल हैं। दोनों ने तीसरी बार लेबर पार्टी के टिकट पर जीत दर्ज की। वहीं, खुद को कैथोलिक सिख बताने वाली नाडिया व्हिटोम ने दूसरी बार नॉटिंघम ईस्ट से जीत दर्ज की। व्हिटोम जब 2019 में सांसद चुनी गईं तो वह हाउस ऑफ कॉमन्स में सबसे कम उम्र की सांसद थीं। उस समय वह 23 साल की थीं।
कीर स्टार्मर कौन हैं, जो बनेंगे ब्रिटेन के अगले PM? बनाएंगे खास रिकॉर्ड
इसके अलावा, किरिथ एंटविस्टल, जिन्हें किरिथ अहलूवालिया के नाम से जाना जाता है, बोल्टन नॉर्थ ईस्ट से सांसद बनने वाली पहली महिला हैं। इसी तरह सोनिया कुमार डुडले सीट से, जबकि हरप्रीत कौर उप्पल हडर्सफील्ड से से जीतने वाली पहली महिला सांसद हैं। कनाडा में सबसे अधिक 18 सिख सांसद हैं।
Tesla नहीं आएगी भारत! एलन मस्क ने अधिकारियों से बंद किया संपर्क
कंजरवेटिव पार्टी की तरफ से ऋषि सुनक ने रिचमंड एंड नॉर्थहेलटेन सीट से जीत दर्ज की। वहीं, पूर्व गृह मंत्री सुएल ब्रेवरमैन, प्रीति पटेल, गगन मोहिंदरा, शिवानी रजा और क्लेयर कॉटिन्हो को भी अपनी सीटों पर जीत हासिल हुई। कॉटिन्हो गोवा मूल के हैं। हालांकि, कुछ रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि 29 भारतीय मूल के सांसद जीते हैं।