एलन मस्क (Elon Musk) की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला (Tesla) के भारत आने की संभावना बेहद कम है। कंपनी के अधिकारियों ने भारत से संपर्क करना बंद कर दिया है। मस्क की टीम ने अप्रैल के आखिर में भारत की प्रस्तावित यात्रा को स्थगित कर दिया था। इसके बाद कंपनी की यहां के अधिकारियों से कोई बातचीत नहीं हुई।
Tesla की तिमाही डिलीवरी में गिरावट
बता दें कि टेस्ला से जुड़ी यह खबर तब सामने आई है, जब उसे वैश्विक स्तर पर तिमाही डिलीवरी में लगातार दूसरी बार गिरावट का सामना करना पड़ा। इसके अलावा, उसे चीन में भी काफी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। मस्क ने अप्रैल के महीने में कंपनी में बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी करने का एलान किया था।
एलन मस्क ने अप्रैल में भारत यात्रा को किया रद्द
एलन मस्क ने अप्रैल में अपनी भारत यात्रा को रद्द कर दिया था। इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलने वाले थे। मस्क ने कहा था कि वे कंपनी के काम में काफी बिजी हैं। इसलिए भारत दौरे पर नहीं आ सकते। हालांकि, वे अचानक चीन की यात्रा पर चले गए, जहां उन्होंने ड्राइवर असिस्टेंस सॉफ्टवेयर के लिए चीनी सरकार से अनुमति मांगी। इससे टेस्ला इंक के राजस्व में हो रही गिरावट को रोका जा सकेगा।
कीर स्टार्मर कौन हैं, जो बनेंगे ब्रिटेन के अगले PM? बनाएंगे खास रिकॉर्ड
Tesla ने किया बड़ा एलान
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, टेस्ला ने एलान किया है कि वह इस साल 8 अगस्त को चीन में रोबोटैक्सी पेश करेगी। इससे पहले, मस्क ने भारत सरकार द्वारा विदेशी कार निर्माताओं के लिए ईवी के आयात करों को कम करने के फैसले के कुछ ही हफ्तों बाद अपनी भारत यात्रा का एलान किया था। आयात कर में कमी का लाभ उन निर्माताओं को मिलेगा, जो 41.5 अरब रुपये यानी 497 मिलियन डॉलर का निवेश करने और तीन साल के भीतर एक स्थानीय कारखाने से ईवी का उत्पादन शुरू करेंगे।