Russia Ukraine War: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस की यात्रा पर हैं। वहीं, अमेरिका में नाटो की मीटिंग चल रही है। ऐसे में रूस ने यूक्रेन के 5 शहरों पर 40 से ज्यादा मिसाइलों से हमला किया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इसकी पुष्टि की है। इस हमले में करीब 20 लोगों के मौत हुई है वहीं 50 से ज्यादा लोग इस हमले में घायल हुए हैं। पिछले 2 साल से चली आ रही यह जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है।
40 से अधिक मिसाइलों से किया हमला
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि रूस ने अलग-अलग प्रकार की 40 से अधिक मिसाइलों के साथ पांच यूक्रेनी शहरों को निशाना बनाया, जिसमें अपार्टमेंट इमारतों और सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया है। आंतरिक मंत्री इहोर क्लिमेंको ने कहा कि सोमवार सुबह हुए हमले में देश भर में कम से कम 20 लोग मारे गए और लगभग 50 लोग घायल हुए हैं।
नाटो शिखर सम्मेलन से पहले रूसी हमला
बता दें, यह हमला वाशिंगटन में तीन दिवसीय नाटो शिखर सम्मेलन से पहले हुआ है, जिसमें इस बात पर विचार किया जाएगा कि यूक्रेन को गठबंधन के अटूट समर्थन के बारे में कैसे आश्वस्त किया जाए और यूक्रेन के लोगों को यह आशा दी जाए कि उनका देश द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यूरोप के सबसे बड़े संघर्ष से गुजर सकता है। इसी बीच चर्चा यह भी है कि नाटो शिखर सम्मेलन से पहले ही रूस इस हमले से नाटो में शामिल देशों को अपनी ताकत का एहसास कराने की कोशिश कर रहा है।
J&K के कठुआ में फिर आतंकी हमला, दो जवान घायल