Politician Imran Khan : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जेल में बंद हैं, लेकिन उनकी परेशानियां कम नहीं हो रही हैं। उनके सामने एक न एक मुश्किल खड़ी हो जा रही है। पाकिस्तान सरकार ने जेल में बंद इमरान खान (Imran Khan) की ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ’ (पीटीआई) पार्टी पर देश विरोधी गतिविधियों में कथित संलिप्तता के लिए प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने दी।
PTI पर पाक सरकार लगाएगी प्रतिबंध
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्री अताउल्लाह तरार ने सोमवार को ये एलान किया कि संघीय सरकार ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। बता दें, उनकी पार्टी पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया गया है।
इमरान खान पर दर्ज कई मामले
गौरतलब है कि 71 वर्षीय इमरान खान रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं। उनके खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए हैं। मंत्री तरार ने कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पर प्रतिबंध लगाने के लिए सबूत मौजूद हैं और सरकार पार्टी के खिलाफ कार्रवाई शुरू करेगी।
यह भी पढ़ें- हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी से की मुलाकात, टेंशन में INDIA गुट
बता दें, सरकार का यह फैसला ऐसे समय आया है, जब सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षित सीटों के मामले में पीटीआई और अवैध विवाह मामले में खान को राहत दी है।