Pakistan Financial Crisis: पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। कंगाली के कगार पर खड़े इस देश में जनता कमरतोड़ महंगाई से परेशान है। अर्थव्यवस्था भी खराब है। जनता बढ़ रही महंगाई से परेशान होकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हालांकि, इन सबके बीच पाकिस्तान के हाथ एक बड़ा खजाना लगा है।
Pakistan Financial Crisis: 17 हजार 778 फीट तक खोदा गया कुआं
पाकिस्तान ऑयलफील्ड्स लिमिटेड (POL) ने अटक जिले में स्थित इखलास ब्लॉक में तेल और गैस के एक बड़े भंडार की खोज की है। यह खोज झांडियाल-03 कुएं में की गई है, जिसे 17,778 फीट की गहराई तक खोदा गया है। बताया जा रहा है कि इस कुएं में हाइड्रोकार्बन के विशाल भंडार का पता चला है।
Pakistan Financial Crisis: आयातित तेल और गैस पर कम होगी निर्भरता
इस खोज के बाद POL इसके उत्पादन प्रक्रिया को तेज करना चाहता है, ताकि इसे कुछ ही सप्ताह में ऑपरेशनल नेटवर्क से जोड़ा जा सके। इस नई खोज के बाद ये उम्मीद जताई जा रही है कि पाकिस्तान की आयातित तेल और गैस पर निर्भरता कम होगी।
पहले भी पाकिस्तान के हाथ लगा है ऐसा खजाना
बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब पाकिस्तान के हाथों ऐसा खजाना लगा है। इससे पहले, साल 2023 के दिसंबर महीने में सिंध में तेल और गैस के भंडार की खोज हुई थी। सरकारी कंपनी ऑयल एंड गैस डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड (OGDCL) ने इसकी जानकारी दी थी।