Nepal Landslide Accident News: नेपाल में बड़ा हादसा हो गया है। यहां बारिश के बाद हुए लैंडस्लाइड की वजह से दो बसें नदी में बह गईं, जिससे 7 भारतीयों की मौत हो गई, जबकि करीब 62 यात्री लापता हैं। मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की संभावना है। अब तक बस में सवार केवल तीन यात्री जिंदा बचे हैं।
Nepal Landslide Accident News: बीरगंज से काठमांडू जा रही थी बस
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, बस बीरगंज से काठमांडू जा रही थी। इसी दौरान एक बस त्रिशूली नदी में गिर गई। इससे सात भारतीयों की मौत हो गई। हैरान करने वाली बात तो यह है कि नारायणघाट काठमांडू सड़क खंड, जिसे 15 दिनों के लिए बंद कर दिया गया था, पर अभी भी गाड़ियों का आवागमन जारी है।
Nepal Landslide Accident News: बस में 62 लोग थे सवार
मिली जानकारी के मुताबिक, काठमांडू जा रही बस में 24, जबकि काठमांडू से गौर जा रही बस में 41 यात्री सवार थे। हादसा सुबह साढ़े तीन बजे के करीब हुआ। काठमांडू से गौर जा रही बस में सवार तीन यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई।
नेपाल के प्रधानमंत्री ने व्यक्त किया शोक
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि नारायणगढ़-मुगलिंग रोड सेक्शन पर भूस्खलन में बस के बह जाने और देश के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ और भूस्खलन के कारण संपत्तियों के नुकसान से लगभग पांच दर्जन यात्रियों के लापता होने की रिपोर्ट से मैं बहुत दुखी हूं। मैं गृह प्रशासन सहित सरकार की सभी एजेंसियों को यात्रियों की तलाश करने और उन्हें प्रभावी ढंग से बचाने का निर्देश देता हूं।
यह कैसा पिता! इलाज नहीं करा पाया तो 15 दिन की बेटी को जिंदा दफनाया
पुलिस अधीक्षक भावेश रिमल ने बताया कि नेपाल पुलिस और सशस्त्र पुलिस बल के जवान बचाव अभियान के लिए घटनास्थल की ओर बढ़ रहे हैं। नारायणघाट-मुगलिंग रोड सेक्शन पर विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन के मलबे ने यातायात को बाधित कर दिया है।