London Mayor Election: लंदन में दो मई को यानी आज मेयर का चुनाव हो रहा है। इस बार लंदन में मेयर का चुनाव का इंट्रेस्टेड है। इस बार के मेयर चुनाव में कुल 13 उम्मीदवार हैं। भारत के लोग भी इस चुनाव पर अपनी नजर बनाए हुए हैं, क्योंकि इस चुनाव में एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर बताई जा रही है। दरअसल, लंदन के मेयर चुनाव में लेबर पार्टी की तरफ से सादिक खान मैदान में हैं तो वहीं इस चुनाव में भारतीय मूल के तरूम गुलाटी भी उम्मीदवार हैं। तरुण गुलाटी एक इन्वेस्टमेंट बैंकर और बिजनेसमैन हैं। 4 मई को इस चुनाव के परिणाम आएंगे।
सादिक खान 2016 से लंदन के मेयर हैं। सादिक खान पाकिस्तान मूल के ब्रिटिश हैं। उनके पिता पहले लखनऊ से पाकिस्तान गए थे और फिर इंग्लैंड। जबकि तरुण गुलाटी के पिता भारत सरकार में उच्च अधिकारी थे। तरुण गुलाटी का जन्म भारत में हुआ। उनकी पढ़ाई लिखाई भी यहीं हुई और 35 साल भारत में बिताने के बाद वे इंग्लैंड गए, जहां इंवेस्टमेंट बैंकर और बिजनेसमैन के तौर पर अपनी पहचान बनाई।
तरूण गुलाटी स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। तरूण ने कहा कि उम्मीद है कि जीतने के बाद लोगों के जीवन को आसान बनाऊंगा, अपने अनुभव से लंदन में फंड की कमी नहीं रहने दूंगा। मीडिया से बात करते हुए तरूण गुलाटी ने कहा कि लंदन में लूट और स्नैचिंग जैसे क्राइम बढ़े हैं, उन्हें रोकने के लिए अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात करेंगे। लोगों को सस्ता घर, अच्छी सड़कें बनाने के लिए पॉलिसी तैयार करेंगे।
सादिक खान 2016 और 2020 में मेयर चुने जा चुके हैं। वे तीसरी बार लंदन का मेयर बनने की कोशिश में हैं। लंदन में वायु प्रदूषण पर किए गए अपने काम को वे अपनी उपलब्धि के तौर पर देखते हैं। लंदन में नेचर रेस्टोरेशन और 2030 तक नेट जीरो की तरफ ले जाने के प्रयासों की भी चर्चा की जा रही है।