श्रेष्ठ उत्तराखण्ड (ShresthUttarakhand) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में कार्यरत युवक ने की आत्महत्या

youth suicide in mussoorie | uttarakhand crime |

Youth Suicide in Mussoorie:

मसूरी लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में कार्यरत 22 वर्षीय युवक ने महिला के वेश में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवक अनुकूल रावत लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में मल्टी टास्क डिपार्टमेंट में कार्यरत था।

देर शाम को ड्यूटी कर कमरे पर गया था, लेकिन सुबह काम पर नहीं आया। इसके बाद मृतक के सहपाठियों ने उसको बहुत आवाज दी, लेकिन कमरे से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद अकादमी प्रशासन ने मसूरी पुलिस को मामले की सूचना दी। मसूरी पुलिस कोतवाल अरविंद चौधरी के नेतृत्व में अकादमी पहुंची और युवक के कमरे का दरवाजा खटखटाया गया। कोई जवाब न मिलने पर पुलिस ने कमरे के दरवाजे को तोड़ दिया। अनुकूल रावत लड़की की वेशभूषा में रस्सी के सहारे लटका हुआ था।

पुलिस द्वारा वीडियोग्राफी कर शव को उतारा गया। कमरे को भी खंगाला गया। पुलिस ने अकादमी में युवक के साथ काम करने वाले कर्मचारियों से भी पूछताछ की। इसके अलावा पुलिस उसके डिजिटल फुटप्रिंट चेक कर रही है। इसके बाद पुलिस उनसे भी पूछताछ कर आत्महत्या की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। युवक ने लिपस्टिक और बिंदी लगाकर श्रृंगार कर रखा था।

पुलिस विभिन्न बिन्दुओं पर जांच कर रही है। अजीबो-गरीब तरीके से की गई आत्महत्या से हर कोई हैरान है। ऐसे में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।   साथ ही उसका मोबाइल कब्जे में लेकर आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। 6 महीने पूर्व अज्ञात कारणों के चलते पंतनगर एयरपोर्ट में तैनात असिस्टेंट मैनेजर एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने माथे पर बिंदी और होठों पर लिपिस्टिक लगाकर लड़की के वेश में फंदे से लटककर आत्महत्या की थी। इसकी पुलिस जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : अफसर हमारी ही नहीं सुनते.. जिला पंचायत की बैठक में सदस्यों का फूटा गुस्सा

मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि 22 वर्षीय अनुकूल रावत पुत्र विपेद्र सिंह रावत निवासी ग्राम उफल्डा, श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल द्वारा अकादमी मसूरी में अपने सरकारी आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ग€ई है।  उन्होंने बताया कि मृतक द्वारा दरवाजे पर अंदर से ताला लगा रखा गया था। उक्त दरवाजे को कारपेंटर के माध्यम से तुड़वाया गया। युवक द्वारा लड़की की वेशभूषा धारण कर रखी गई थी। उन्होंने कहा कि अनुकूल रावत एलबीएस मसूरी में एमटीएस विभाग में कार्यरत था। अपने सरकारी आवास में अकेले रहता था।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड के मदरसों में पढ़ाई जाएगी संस्कृत, बोर्ड का बड़ा फैसला


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

bahraich violence | bahraich violence accused injured |
bahraich violence: पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो आरोपियों को लगी गोली
bharatiya kisan union tomar | farmers protest in roorkee |
किसान 22 अक्टूबर को करेंगे हाईवे जाम, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
campaign roorkee mange local | cm pushkar singh dhami |
भाजपा नेता की स्थानीय व्यापार बढ़ाने की एक नई मुहिम ‘रुड़की मांगे लोकल’
most polluted city | most polluted city in india |
देश का सबसे प्रदूषित शहर UP का निकला, जानिए दूसरा शहर कौन सा
dehradun district panchayat news
अफसर हमारी ही नहीं सुनते.. जिला पंचायत की बैठक में सदस्यों का फूटा गुस्सा
youth suicide in mussoorie | uttarakhand crime |
मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में कार्यरत युवक ने की आत्महत्या