Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर देश में चुनावी माहौल गरमाया हुआ है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि वह गोमाता की रक्षा के लिए अपनी जान दे देंगे, लेकिन गोमाता का बाल भी बांका नहीं होने देंगे।
सीएम योगी ने शुक्रवार को बदायूं के आंवला में बीजेपी के प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा “ऐसा कौन सा खान-पान है, जिसे बहुसंख्यक समाज न पसंद करता है और वे पंसद करते हैं, उन्होंने कहा आप मुझे बताओ कांग्रेस और सपा-बसपा वालों को गोमाता को काटने की छूट देंगे क्या आप ? क्या ये पाप करेंगे ? सीएम योगी ने कहा अगर कोई पाप का भागीदार बनता है तो हम उसके साथ पाप नहीं करेंगे, बल्कि गोमाता की रक्षा करने के लिए अपनी जान भी दे देंगे, लेकिन गोमाता का बाल भी बांका नहीं होने देंगे।”
“जय श्री राम बोलने पर मिलती थी धमकी”
सीएम योगी ने कहा “कांग्रेस और सपा कहते हैं हम अल्पसंख्यकों की रूचि के अनुसार खान-पान की स्वतंत्रता देंगे, वे गलतफहमी में हैं। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में गोकशी करने की बात तो दूर कोई इसके बारे में सोचेगा भी, तो गो हत्या करने से पहले ही उसके लिए जहन्नुम के द्वार खुल जाएंगे। सीएम योगी ने कहा कांग्रेस की सरकार कहती थी कि राम और कृष्ण हुए ही नहीं और समाजवादी पार्टी के लोग कहते थे जय श्री राम बोलोगे तो अंदर बंद कर देंगे।”
“ये नया भारत है”
सीएम योगी ने कहा 2014 के पहले दुनिया में भारत का सम्मान नहीं था, देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं थी, आतंकवादी गतिविधियां बढ़ रही थीं, जगह-जगह विस्फोट हो रहे थे, नक्सलवाद तेजी के साथ पांव पसार रहा था, भ्रष्टाचार चरम पर था और गरीब कल्याणकारी योजनाएं ना के बराबर थी। सीएम योगी ने कहा 2014 के बाद का भारत देखिए, 2014 के बाद दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ रहा है, सीमाएं सुरक्षित हैं, आतंकवाद और नक्सलवाद पूरी तरह समाप्त हुआ है, अगर अब कभी पटाखा भी जोर से फट जाए तो पाकिस्तान सफाई देता है इसमें मेरा हाथ नहीं है क्योंकि उसे मालूम है यह नया भारत है। सीएम योगी ने कहा कि नया भारत छेड़ता नहीं है और अगर कोई छेड़ता है तो उसे छोड़ता नहीं है।