Baltimore Bridge Collapse: अमेरिका के बाल्टीमोर शहर से एक बड़ी दुर्घटना सामने आई है। अमेरिका के बाल्टीमोर में मंगलवार को एक मालवाहक जहाज पुल से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार्गो जहाज के टकराने से देखते ही देखते पुल पलभर में पूरी तरह से ढह गया। इस हादसे में 8 लोगों के लापता होने की आशंका जताई गई थी। इस भयानक हादसे के बाद बचाव अभियान के तहत दो लोगों को नदी से बाहर निकाल लिया गया है। हालांकि, अधिकारियों ने बाकी 6 लोगों को मृत मान लिया है। लेकिन, अभी भी इन लापता लोगों के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।
हादसे में नदी से निकाले गए दोनों पीड़ितों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिनमें से एक व्यक्ति को कुछ घंटो बाद ही अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया, जबकि दूसरे व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, अमेरिका के बाल्टीमोर से टकराने वाला जहाज सिंगापुर का था, जो श्रीलंका की ओर जा रहा था। सिंगापुर के फ्लैग वाला ये कंटेनर जहाज ‘DALI’ स्थानीय समय के अनुसार रात के समय बाल्टीमोर में फ्रांसिस स्कॉट के ब्रिज के एक खंभे से टकरा गया।
खास बात यह है कि दुर्घटना के दौरान जहाज के चालक दल के कुल 22 सदस्य थे और ये सभी सदस्य भारतीय हैं। बाल्टीमोर शहर के पटाप्सको नदी पर बना फ्रांसिस स्कॉट का ब्रिज यातायात के लिए साल 1977 में खोला गया था। इस ब्रिज की लंबाई करीब 9 हजार फीट और नदी से इस पुल की ऊंचाई करीब 180 फीट थी। जबकि इस मालवाहक जहाज की लंबाई 300 मीटर और चौड़ाई करीब 48 मीटर थी।
दुर्घटना पर राष्ट्रपति बाइडन ने दिया बयान
बाल्टीमोर ब्रिज दुर्घटना पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि इस दुर्घटना के पीछे किसी षडयंत्र के संकेत नहीं मिले हैं। ऐसा नहीं लगता कि इस दुर्घटना के पीछे किसी का हाथ है। यह अभी एक भयानक दुर्घटना ही लग रही है। राष्ट्रपति ने बताया कि ब्रिज ढहने के बाद आठ लोग लापता थे, जिनमें से दो को बचा लिया गया है। जबकि छह लापता लोगों के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।
बाइडन ने कहा कि बाल्टीमोर बंदरगाह में जहाज यातायात को फिलहाल रोक दिया गया है और जहाज यातायात फिर से शुरू होने से पहले चैनल को साफ कर दिया जाएगा। राष्ट्रपति जो बाइडन ने दुर्घटना से पीड़ित लोगों और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस पुल का दोबारा निर्माण किया जाएगा और संघीय सरकार इस पुल के निर्माण का पूरा खर्चा उठाएगी।