A/F Means On Vehicles Number Plate: नई गाड़ी पर आपने अक्सर A/F लिखा देखा होगा। गाड़ी पर A/F लिखा देख आपके मन में भी सवाल आता होगा कि आखिर इसका मतलब क्या है और इसे क्यों लिखा जाता है। आप यह भी सोचते होंगे कि गाड़ी में A/F लिखा रहने से पुलिस भी उस गाड़ी को चेकिंग के दौरान नहीं रोकती है। आइए हम आप की इस जिज्ञासा को शांत करते हैं…
जब भी कोई दुपहिया, तिपहिया या चार पहिया वाहन शोरूम से निकलता है, तब उसका पंजीकरण नहीं हो पाता। इसलिए अस्थायी पंजीकरण किया जाता है, ताकि जांच के दौरान ट्रैफिक पुलिस को उसकी सही स्थिति पता रहे। आमतौर पर वाहनों को टेंपररी नंबर दे दिया जाता है। लेकिन अगर नंबर नहीं मिल पाया तो नंबर प्लेट पर A/F लिखा जाता है।
जानिए कितने दिन चला सकते हैं नंबर प्लेट पर A/F लिखी कार
A/F का मतलब होता है Applied For। अप्लाइड फॉर का पूरा मतल अप्लाइड फॉर परमानेंट रजिस्ट्रेशन होता है। A/F लिखा होने का मतलब यह है कि गाड़ी के मालिक ने नए नंबर के लिए अप्लाई किया हुआ है। जब तक रजिस्ट्रेशन नहीं हो जाता और वाहन का परमानेंट नंबर नहीं मिल जाता तब तक नंबर प्लेट पर A/F लिखने की छूट दी गई है।
कानून के मुताबिक, A/F लिखी नंबर प्लेट वाली गाड़ी को एक सप्ताह से अधिक तक चलाना गैर कानूनी हैं। परमानेंट नंबर मिलते ही आपको तुरंत नंबर लगवा लेना चाहिए। आजकल चूंकि वाहनों की बुकिंग होती है, इसलिए ज्यादातर शोरूम पहले से नंबर प्लेट तैयार करवाकर रखते हैं और तुरंत लगवा देते हैं।
Raksha Bandhan 2024 Muhurt: भाई को कब बांधें राखी? जानें शुभ मुहूर्त