Weather Update Today: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, कई राज्यों में मौसम में बदलाव देखने को मिला है। उत्तराखंड समेत कई राज्यों में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। आइए, जानते हैं कि आज मौसम कैसा रहेगा…
उत्तराखंड समेत तीन राज्यों में होगी बारिश
IMD के मुताबिक, अगले 3 घंटों के दौरान उत्तराखंड, तमिलनाडु और राजस्थान में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही, दक्षिणी पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, मेघालय, दक्षिण-पूर्व अरुणाचल प्रदेश, दक्षिण-पूर्व असम, मणिपुर, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और केरल में भी गरज और बिजली के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली और आसपास के इलाकों में शुक्रवार रात धूल भरी आंधी चलने के बाद आज सुबह मौसम में दलाव देखने को मिला। कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी देखने को मिली। मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली में तूफान के साथ बारिश होगी। /यहां न्यूनतम तापमान 29 डिग्री, जबकि अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
9 उड़ानों को किया गया डायवर्ट
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में कल रात तेज आंधी चलने के साथ ही बारिश भी देखने को मिली। इससे यातायात बाधित हुआ और कई फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया गया। दिल्ली एयरपोर्ट की ओर आने वाली 9 उड़ानों को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया। नोएडा के सेक्टर 58 में इमारत की मरम्मत के लिए लगाई शटरिंग गिरने से कई कारें क्षतिग्रस्त हो गईं।
इन राज्यों में होगी भारी बारिश
IMD के मुताबिक, अगले 7 दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में छिटपुट गरज, बिजली और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। वहीं, आज से 14 मई के दौरान विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और छत्तीसगढ़ में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ छिटपुट वर्षा होने की संभावना है। विभाग के मुताबिक, आज से 13 मई के दौरान मध्य प्रदेश में आंधी, बिजली और तेज हवाएं (50-60 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है।
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, आज से 13 मई, 2024 के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में गरज, बिजली और तेज हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे) के साथ हल्की, मध्यम से लेकर भारी बारिश होने की संभावना है। विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड में आज से 13 मई के दौरान 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है।
यूपी में धूल भरी आंधी चलने के साथ होगी बारिश
IMD के मुताबिक, आज से 13 मई के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में ओलावृष्टि की संभावना है। वहीं, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में धूल भरी आंधी/तूफान के साथ तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटे) चलने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।