Vinesh Phogat Disqualified: पेरिस ओलंपिक से बुधवार को भारत के लिए एक दिल तोड़ देने वाली खबर आई। भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को ओवरवेट होने के चलते फाइनल से पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया। जैसे ही यह खबर सामने आई, विनेश फोगाट के फैंस और खेल प्रेमी और देश की नामचीन हस्तियों के भी दिल टूट गए।
पीएम ने विनेश के लिए किया ट्वीट
विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने से पूरे देश में दु:ख का माहौल है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए विनेश फोगाट का हौसला बढाया है।
पीएम ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘विनेश आप चैंपियंस की चैंपियन हो। आप भारत का गौरव हो और हर एक भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत हैं। आज का यह घटनाक्रम दर्द देता है। काश कि जो दर्द और दुख मैं आज महसूस कर रहा हूं वे शब्दों में बयान हो सकता। साथ ही मैं जानता हूं कि आप वापसी करेंगी। यह हमेशा से आपका स्वभाव रहा है कि आप चुनौतियों से सीधा भिड़ती हैं। मजबूती से वापसी करो! हम सब तुम्हारे साथ हैं।
करोड़ों भारतीयों का टूटा दिल! रेसलिंग में विनेश फोगाट डिस्क्वॉलीफाई
पीएम ने आईओए अध्यक्ष पीटी उषा से की बात (Vinesh Phogat Disqualified)
सूत्रों की माने तो पीएम नरेंद्र मोदी ने आईओए अध्यक्ष पीटी उषा से बात की और उनसे इस मुद्दे और विनेश की हार के बाद भारत के पास मौजूद विकल्पों के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी मांगी हैं।