Uttarkashi Mosque Controversy: उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में स्थित मस्जिद को हटाने की मांग को लेकर हिंदू संगठनों के आह्वान पर जन आक्रोश रेली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया था। इसमें पुलिस ने बेरिकेडिंग लगाकर हिन्दू संगठनों के लोगों को रोकने की कोशिश की। काफी देर वार्ता के बाद भी जब बात नहीं बनी तो अचानक पहाडी के ऊपर से पत्थरबाजी शुरू हो गई। इसके बाद पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया ओर घटना में 28 लोग घायल हो गए।
जिला प्रशासन द्वारा धारा 163बी एनएसएस लगाई गई है। जनपद के सभी बाजार बंद हैं। भटवाडी़, डुंडा तहसील में भी संपूर्ण बाजार बंद है। संयुक्त हिन्दू संगठनों के आह्वान पर बाजार पूरी तरह से बंद रहै, जिससे चारधाम यात्रा के लिए आए तीर्थयात्रियों को पानी तक नहीं मिल पा रहा है।
हिन्दू संगठनों ने मस्जिद हटाने की मांग को लेकर आक्रोश रैली में हनुमान चौक पर आयोजित महारैली में हिंदुत्व के बड़े चेहरे स्वामी दर्शन भारती, लखपत भंडारी, राकेश, स्वामी केसेव गिरी आदि लोग भी शामिल होने पहुंचे। पुराणों में सौम्य काशी के नाम विख्यात गंगा तट पर स्थित शिव की प्रिय नगरी उत्तरकाशी में आज गुस्से से लोगों की मुट्ठियां भींची हुई है। सड़कों पर जय श्री राम के नारे के साथ आक्रोश रैली के दौरान मस्जिद हटाओ के नारे खूब गूंजे हैं।
यह भी पढ़ें : बद्रीनाथ हाईवे पर अब पहाड़ों से नहीं गिरेंगे पत्थर, BRO ने शुरू किया यह काम
सुरक्षा की दृष्टिगत उत्तरकाशी मुख्यालय में चारों तरफ पुलिस तैनात कर दी गई है, लेकिन आज शुक्रवार होने के कारण हिन्दू संगठनों की ओर से चेतावनी दी गई है कि अगर मस्जिद में नमाज अदा की गई तो बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा। इसके चलते जिला प्रशासन लगातार संगठनों के लोगों पर नजर रख रहा है। फिलहाल, स्थिति सामान्य है।
यह भी पढ़ें : नेशनल गेम्स 2024 का उद्घाटन करेंगे PM Modi, हल्द्वानी-चंपावत को देंगे बड़ी सौगात