Uttarakhand Nikay Chunav : उत्तराखंड में नगर निकाय के चुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। इसको लेकर एसडीएम मसूरी डॉक्टर दीपक सैनी ने मसूरी के नगर पालिका सभागार में सभी बीएलओ के साथ बैठक की। उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश से बीएलओ को अवगत कराया।
एसडीएम डॉक्टर दीपक सैनी ने बताया कि नगर निकाय चुनाव को लेकर मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम को अंकित करने के लिए एक सप्ताह तक सभी बूथों पर बीएलओ शिविर का आयोजन करेंगे, जिससे मतदाता सूची में छूटे हुए नाम अंकित किए जा सकें। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार एक सप्ताह का विशेष शिविर सभी बूथों पर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के नाम नगर निकाय की मतदाता सूची में नहीं हैं, वह अपना नाम नियमानुसार बिना कोई चालान जमा करे दर्ज कर सकता है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रावधान था कि 1 रुपये चालान जमा कराकर ही मतदाता सूची में मतदाता अपना नाम दर्ज करने के लिए आवेदन कर सकता था। लेकिन, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा छूट देते हुए अब बिना चालान जमा करे मतदाता अपना नाम दर्ज कर सकता है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची से किसी का नाम कटवाने का प्रावधान पूर्व की तरह ही है। इसके लिए उसको चालान जमा करके नियमानुसार नाम काटने की कार्यवाही करनी होगी। उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट में मतदाता सूची में नाम काटने को लेकर याचिका दर्ज की गई थी, जिसका हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद निस्तारण कर दिया गया है।