श्रेष्ठ उत्तराखण्ड (ShresthUttarakhand) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट, लोगों से घर से न निकलने की अपील

heavy rain red alert in uttarakhand | red alert in uttarakhand | uttarakhand monsoon |

Heavy Rain Red alert in Uttarakhand : मानसून की दस्तक के साथ ही उत्तराखंड में बीते कई दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के साथ मौसम विभाग ने आने वाले 24 से 48 घंटे के लिए एक बार फिर से पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो 6 और 7 जुलाई को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। खासकर कुमाऊं क्षेत्र के अधिकतर जिलों में इन दो दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही गढ़वाल के अधिकतर हिस्सों में भी इस दौरान भारी बारिश देखने को मिल सकती है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच आम लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है। खासकर 24 से 48 घंटे के बीच फिलहाल आवागमन अगर जरूरी हो, तभी करें अन्यथा सुरक्षित स्थान पर ही रहें। साथ ही जिस तरह से भारी बारिश के चलते नदी-नाले इन दिनों उफान पर हैं, उसको लेकर भी मौसम विभाग ने नदी नालों के आसपास जाने से बचने की अपील की है।

श्रीनगर गढ़वाल में उफान पर अलकनंदा नदी, जलमग्न हुए घाट

श्रीनगर में बह रही अलकनंदा नदी अब खतरे के निशान तक पहुंच चुकी है। ऐसे में जल विद्युत परियोजना जीवीके प्रशासन ने उफनाती अलकनंदा नदी के तेज बहाव को देखते हुए अलार्म बजाकर लोगों को नदी किनारे से उचित दूरी बनाने के लिए सतर्क किया। नदी के रौद्र रूप पर पुलिस टीम भी लोगों को नदी से दूर रहने के लिए लगातार  अनाउंसमेंट कर रही है। साथ ही पुलिस अलकनंदा नदी और घाट किनारे अपनी पैनी नजर बनाए हुए है।

दरअसल, चमोली, रुद्रप्रयाग और श्रीनगर में बारिश का सिलसिला जारी है। तेज बारिश के कारण अलकनंदा नदी अपने रौद्र रूप में बह रही है। अलकनंदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच जाने पर अलार्म बजाकर लोगो को सतर्क किया गया। अब अलकनंदा नदी खतरे के निशान 534.70 मीटर पर बह रही है। अलकनंदा नदी के बढ़े जलस्तर से अलकेश्वर समेत तमाम घाट जलमग्न हो गए हैं। डीएम आशीष चौहान ने बताया कि प्रशासन की टीम मानसून को लेकर सतर्क है और इस दौरान प्रशासन द्वारा प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।

यह भी देखें : खतरे के निशान से ऊपर बह रही अलकनंदा, पांच परिवारों ने छोड़ा घर

बरसाती सीजन और भारी बारिश को देखते हुए एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा ने सभी पुलिस अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी ने फायर स्टेशन के साथ सभी थानों और चौकियों के प्रभारियों को अलर्ट रहने को कहा है। उन्होंने सभी थानों को आपदा संबंधी टूल को तैयार रखने के साथ क्विक रिस्पांस के निर्देश दिए हैं। वहीं, अल्मोड़ा जनपद में बारिश के कारण 4 ग्रामीण सड़कें और राज्य सड़क मार्ग बंद है। सड़कों को खोलने का कार्य जारी है। पिछले 24 घंटे में जनपद में करीब 45 मिली बारिस रिकॉर्ड की गई है। मौसम को देखते हुए जनपद के 1 से 12 तक के विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।

यह भी देखें : पानी की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे महंत केशव गिरी


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Kotdwar Road Accident news
Kotdwar Road Accident: बारातियों से भरी जीप गहरी खाई में गिरी, 3 की मौत
Ind w vs nz w women's T20 World Cup match highlights
IND W vs NZ W: न्यूजीलैंड ने भारत को 58 रनों से हराया, डिवाइन का अर्धशतक
cricketers salary | fees difference in cricketers |
भारत-पाक के क्रिकेटरों को मिलने वाली फीस में जमीन आसमान का अंतर, जानिए ऐसा क्यों ?
Additional Director visit | cm pushkar singh dhami |
अपर निदेशक ने जिला सूचना कार्यालय का किया निरीक्षण, नया भवन तलाशने का दिया निर्देश
pantnagar kisan mela | cm pushkar singh dhami |
सीएम धामी ने किसान मेले का किया उद्घाटन, कई राज्यों के किसान हुए शामिल
maa kunjapuri shaktipeeth | maa sati |
मां कुंजापुरी शक्तिपीठ का है विशेष महत्व, जानिए यहां मां सती का कौन सा अंग था गिरा